Trump Card: पाकिस्तान US का मोहरा न बने- ईरान का बयान

By digital | Updated: June 20, 2025 • 4:23 PM

Trump Card पाकिस्तान US का मोहरा न बने- ईरान का बयान

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत में तैनात ईरानी मिशन के डिप्टी चीफ मोहम्मद जवाद होसेनी ने पाकिस्तान और अमेरिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि “हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान अमेरिका का ‘Trump Card’ बनकर इस संघर्ष में शामिल नहीं होगा।”

ईरानी डिप्लोमैट का बयान क्यों है अहम?

Trump Card: पाकिस्तान US का मोहरा न बने- ईरान का बयान

Trump Card शब्द का संकेत क्या है?

पाकिस्तान की भूमिका पर उठे सवाल

भारत की भूमिका की भी तारीफ

Trump Card: पाकिस्तान US का मोहरा न बने- ईरान का बयान

ईरान की रणनीति क्या है?

Trump Card जैसे शब्द का प्रयोग कर ईरान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि उसे अमेरिका और पाकिस्तान की नज़दीकियों पर गहरा संदेह है। डिप्टी चीफ मोहम्मद जवाद होसेनी का यह बयान कूटनीतिक स्तर पर भारत, पाकिस्तान और अमेरिका तीनों के लिए अहम संदेश लेकर आया है।

अब देखना यह होगा कि इस बयान के बाद दक्षिण एशिया की राजनीति क्या मोड़ लेती है।

#DiplomaticStatement #Geopolitics #GlobalConflict #IndiaIranRelations #InternationalPolitics #IranIsraelWar #IranPakistan #IranStatement #IranWarNews #MiddleEastTensions #MohammadJavadHosseini #PakistanNews #TrumpCard #USForeignPolicy #USPakistan