USA : जिनपिंग से बोले ट्रंप- अमेरिका के खिलाफ साजिश हो रही है

By Anuj Kumar | Updated: September 3, 2025 • 12:29 PM

वॉशिंगटन,।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) पर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी नाम लिया। ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ पर तनातनी जारी है। हाल ही में चीन में पुतिन, जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात भी हुई थी।

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि चीन को विदेशी आक्रमणकारी से आजादी दिलाने के लिए अमेरिका (America) ने जो समर्थन और बलिदान दिया, उसका जिक्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई अमेरिकी सैनिकों ने चीन की आजादी के लिए अपनी जान गंवाई थी।

तंज और व्यंग्य

अपने संदेश में ट्रंप ने लिखा – जब आप अमेरिका के खिलाफ साजिश करें, तो पुतिन और किम जोंग उन को मेरी ओर से शुभकामनाएं दें।

बीजिंग में भव्य सैन्य परेड

यह बयान उस समय आया है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग में विशाल सैन्य परेड की मेजबानी कर रहे हैं। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापानी आक्रामकता के खिलाफ चीन के प्रतिरोध की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही है।

पहली बार मंच साझा करेंगे तीन नेता

इस परेड में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी मौजूद रहेंगे। यह पहला अवसर होगा जब अमेरिका को चुनौती देने वाले तीनों नेता – शी, पुतिन और किम – एक ही मंच पर नजर आएंगे।

Read More :

# Xi Jinping news #America news #Bejing news #Breaking News in Hindi #Donald Trump news #Hindi News #Kim jong un news #Latest news #North Korea news #Putin news