Trump: ट्रम्प का दावा- भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रोका

By Dhanarekha | Updated: August 15, 2025 • 2:15 PM

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Trump) ने फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान(Pakistan) को परमाणु युद्ध के कगार पर जाने से रोका। व्हाइट हाउस में दिए एक बयान में, ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि वे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार थे।

उन्होंने दावा किया कि दोनों पक्षों के 6-7 लड़ाकू विमान गिराए गए थे, लेकिन उनके हस्तक्षेप से यह बड़ा टकराव टल गया। ट्रम्प ने पिछले 6 महीनों में 6 युद्ध रोकने का भी दावा किया

भारत पर ट्रम्प(Trump) की धमकी और टैरिफ की कार्रवाई

ट्रम्प(Trump) ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की भी धमकी दी है। उन्होंने भारत पर रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदने और उसे खुले बाजार में बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया। ट्रम्प का कहना है कि इससे यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत युद्ध मशीन को ईंधन देता रहा, तो वह खुश नहीं होंगे। ट्रम्प(Trump) पहले ही भारत पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ और रूस से तेल आयात पर 25% पेनल्टी लगा चुके हैं, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है।

पाकिस्तान का दावा और भारत का जवाब

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके जवाब में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में दावा किया था कि उन्होंने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिसमें 3 राफेल विमान शामिल थे।

बाद में पाकिस्तान ने 6 भारतीय विमान गिराने का दावा किया था। हालांकि, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान(Anil Chauhan) ने इन दावों को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि हमने उनसे क्या सीखा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत नहीं आई थी।

ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय एयर स्ट्राइक


7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।

सेना के अनुसार, इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया था, उनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर भी शामिल थे। यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के बाद की गई थी।

डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच किस गंभीर मुद्दे को सुलझाने का दावा किया है?

डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐसे बड़े टकराव को टाला है जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लड़ाकू विमान एक-दूसरे को मार गिरा रहे थे और हालात इतने तनावपूर्ण थे कि वे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार थे।

ट्रम्प(Trump) ने भारत पर क्या आरोप लगाए, जवाब में क्या कार्रवाई करने की धमकी दी?

ट्रम्प ने भारत पर आरोप लगाया कि वह रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में बेचकर मुनाफा कमा रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इसके जवाब में भारत पर 50% रेसिप्रोकल टैरिफ और रूस से तेल आयात करने पर एक्स्ट्रा पेनल्टी लगाने की धमकी दी।

पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने के बारे में क्या दावा किया था और भारत के CDS ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी?

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि उन्होंने भारतीय हमले के जवाब में 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिसमें 3 राफेल विमान थे। बाद में पाकिस्तान ने 6 भारतीय विमान गिराने का दावा किया था।

अन्य पढें: Russia: भारत-रूस रिश्तों में नई रणनीति

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper claims Indian Pakistan news intervention Nuclear war Operation Sindoor Pm modi news Shahbaz Shariff Trump news