Varanasi का तुफैल पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी! गिरफ्तार

By Vinay | Updated: May 23, 2025 • 5:33 PM

Operation sindoor बाद से देश की खुफिया एजेंसी और पुलिस देश में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आईएसआई एजेंट्स को पकड़ने का काम कर रही हैं. इसी बीच यूपी एटीएस ने 22 मई के दिन वाराणसी के तुफैल को गिरफ्तार किया है. 25 साल के तुफैल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी तत्वों के साथ मिलकर देश की एकता, अखंडता और संप्रुभता को नुकसान पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा था. आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.

वाराणसी के तुफैल पर आरोप है कि वह देश की आंतरिक महत्वपूर्ण जानकारियां, पाकिस्तानी नंबरों पर साझा करता था, जिसमें आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां भी शामिल थीं. वह पाकिस्तानी के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी को भी मानता था और अक्सर ग्रुप में गजवा ए हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरियत लागू करने को लेकर वीडियो-पोस्ट साझा करता रहता था.

600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था तुफैल

तुफैल वाराणसी के थाना जैतपुरा स्थित दोशीपुरा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मकसूद आलम है. बताया जा रहा है कि तुफैल पाकिस्तान द्वारा संचालित सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ा हुआ था. इस ग्रुप में 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबर थे. यहां तुफैल अक्सर भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया की फोटो और जानकारियां भेजता रहता था. इस ग्रुप का लिंक इसने वाराणसी में भी कई लोगों को भेजा था.

पाकिस्तानी महिला नफीसा के संपर्क में भी था तुफैल

जांच में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तानी महिला नफीसा के संपर्क में अक्सर रहता था. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है. ये दोनों फेसबुक से जुड़े थे और ये महिला पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली थी. तुफैल के परिजनों का कहना है कि वह काफी धार्मिक था और अक्सर उर्स, धार्मिक मेलों में जाता रहता था. परिवार का ये भी कहना है कि वह मौलवियों और मौलानाओं के संपर्क में काफी रहता था. 

पुलिस ने किया केस दर्ज

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तुफैल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार किया है.

#Ap News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews latestnews Operation Sinddoor PMModi trendingnews Varanasi