Avinash : पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बयान से भड़के टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा

By Surekha Bhosle | Updated: May 9, 2025 • 12:14 PM

“भारत में काम मांगने मत आ जाना”

 इंडिया की एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी बौखलाया हुआ है. पाकिस्तानी कलाकार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अब टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा ने माहिरा खान को खरी-खोटी सुनाई है।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर की हर कोई तारीफ कर रहा है. भारत में इस ऑपरेशन की हर जगह सराहना हो रही है वहीं पाकिस्तानी कलाकार इसकी निंदा कर रहे हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे शर्मनाक बताया है. जिसके बाद बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा को गुस्सा आ गया है। अविनाश ने माहिरा खान को खरी-खोटी सुनाई है साथ ही इंडियन सेलेब्स पर भी स्टैंड न लेने के लिए फटकार लगाई है।

माहिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो जहर उगल रही हैं. उन्होंने लिखा- वह बहुत सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे देश में रहती हैं, जहां उन्हें अपनी बात कहने के लिए रोका नहीं जाता। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बिना सबूत के गलत ठहराया जाता है। माहिरा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने इसके अलावा भी भारत के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है. जिसके बाद अविनाश ने चुटकी ले ली है।

अविनाश ने काम को लेकर माहिरा पर कसा तंज

इंडियन सेलेब्स को भी लगाई फटकार

Read more: Haniya Aamir को ट्रोल करने का कारण, सोशल मीडिया पर उठे विवाद

#Pakistan Avinash Mishra Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर हिन्दी समाचार