TV Serial : ऑफ एयर नहीं हो रहा टीवी सीरियल झनक, तनेजा का पोस्ट वायरल

By Kshama Singh | Updated: July 10, 2025 • 3:40 PM

लोगों की खुशी पर उठाया सवाल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की वापसी के साथ ही खबर थी कि स्टार प्लस का शो झनक ऑफ एयर होने वाला है। झनक की गिरती टीआरपी के बीच कई लोग सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर खुश हो रहे थे। अब शो के एक्टर खुशी मनाने वालों पर भड़के हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके उन लोगों की खुशी पर सवाल उठाया है। इसी पोस्ट में अर्जित तनेजा (arjit taneja) ने बताया कि शो ऑफ एयर नहीं हो रहा है

तनेजा ने पोस्ट में लिखा – नहीं बंद हो रहा झनक

अर्जित तनेजा ने पोस्ट में लिखा- ‘लोगों को झनक के ऑफ एयर होने का जश्न मनाते देखना दुखद है। एक शो 150 से ज्यादा लोगों की नौकरी सपोर्ट करता है। मुझे पता है कि एक फैन के तौर पर कई चीजों से आप सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन एक्टर्स कंटेंट देने के लिए पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन हम इसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। एक दूसरे को ऊपर उठाओ। साथ ही, शो ऑफ एयर नहीं हो रहा है, बस टाइम बदला है। कोई भी शो निगेटिविटी डिजर्व नहीं करता है।’

…सच कहूं तो झनक हेट डिजर्व करता है

अर्जित के इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया- “अर्जित मैं आपकी बात समझती हूं, लेकन सच कहूं तो झनक हेट डिजर्व करता है। हर भारतीय टीवी सीरियल इस वक्त कचरा हैं। जो कंटेंट दिखाया जा रहा है वो आज के वक्त के हिसाब से ठीक नहीं है। बेहतर कंटेंट बनाइए, दुनियाभर में एक्टर्स ऐसे कंटेंट के खिलाफ आवाज उठाते हैं, एक हम ही रोते रहते हैं।”

क्या बोले तनेजा?

अर्जित ने इस यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा, “रो नहीं रहा हूं, जरूरत नहीं है। मैं अपने पहले के शोज में कंटेंट के लिए खड़ा हुआ हूं। एक शो में जबरदस्ती शादी का ट्रैक है जिसके साथ मैं सहमत नहीं था, लेकिन आपको भी पता होना चाहिए कि कुछ ट्रैक्स से एक्टर्स की असहमति से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमें वो करना पड़ता है।”

झनक का असली नाम क्या है?

हिबा नवाब को झनक की मुख्य भूमिका में लिया गया था। क्रुशाल आहूजा को हिबा नवाब के सामने अनिरुद्ध बोस की भूमिका में लिया गया था। चांदनी शर्मा को समानांतर मुख्य भूमिका अर्शी के रूप में लिया गया था।

Read Also : Entertainment : एटली की फिल्म में रश्मिका मंदाना

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews Jhanak Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Star Plus TRP TV Serial