UP News : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, 6 गिरफ्तार

By Ankit Jaiswal | Updated: June 16, 2025 • 1:43 PM

यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में थाना शाहगंज अन्तर्गत निजामपुर में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट करने वाले सभी 6 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की सुबह 9 बजे जानकारी देते हुए सीओ शाहगंज ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गोली लग गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 4 तमंचा, 6 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट का लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।

शाहगंज पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे बदमाश

बता दें कि थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत निजमापुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मो. सऊद पुत्र मो. तौफीक निवासी कौड़ियां थाना शाहगंज प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक अज्ञात अभियुक्तगण उन्हें असलहा के साथ डरा धमका कर उन्हें गोली मारते हुए उनके दुकान से लैपटॉप लेकर चले गए थे। पीड़ित मो. सऊद निवासी कौड़ियां थाना शाहगंज के तहरीर के आधार पर 4 अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

पेट्रोल पंप के पास हुआ मुठभेड़

टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना से सम्बन्धित सभी 6 अभियुक्तों को नायरा पेट्रोल पंप से आगे खुटहन रोड पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान 2 अभियुक्तों को गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews encounter latestnews police trendingnews UP NEWS UP Police