Delhi : दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

By Anuj Kumar | Updated: July 16, 2025 • 9:32 AM

देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नेवी चिल्ड्रन स्कूल और सीआरपीएफ स्कूल, डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल के बाद आज द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल (Thomas School) और वसंत वैली स्कूल को धमकी मिली है। दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल में ईमेल (E-mail) के जरिए बम की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच कर रही है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। 

द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल में धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बॉम्ब स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। दोनों स्कूलों को सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराया गया है।

स्टीफन कॉलेज व सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले, नेवी चिल्ड्रन स्कूल और सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल के लिए ईमेल आ गए। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आईईडी रखे होने की जानकारी दी।

ईमेल देखते ही स्कूल व कॉलेज की ओर से तुरंत पुलिस को खबर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल व कॉलेज परिसर को खाली करवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हांलाकि टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स करार दिया। लोकल पुलिस साइबर एक्सपर्ट से मदद से ईमेल करने वाले आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि किसी ने परेशान करने के लिए ऐसी हरकत की है।

कई स्कूलों व अस्पतालों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी

वर्ष 2024 में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई स्कूलों व अस्पतालों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल प्राप्त हुए थे। उन मामलों की अभी भी जांच जारी है। ईमेल करने वाले प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर इस तरह के ईमेल कर रहे हैं। 

4 आईईडी बम और दो आरडीएक्स रख दिए हैं

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के मुताबिक किसी ने ईमेल कर बताया है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में 4 आईईडी बम और दो आरडीएक्स रख दिए हैं। ठीक दो बजे यह फट जाएंगे।


Delhi का पुराना नाम क्या था?

दिल्ली का पुराना नाम इंद्रप्रस्थ था। महाभारत काल में, यह पांडवों की राजधानी थी। बाद में, 12वीं शताब्दी में, राजपूत राजा अनंगपाल तोमर ने इसे “ढिल्लिका” या दिल्ली नाम दिया। 


दिल्ली का पूरा नाम क्या है?

दिल्ली का पूरा नाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (National Capital Territory of Delhi) है। इसे आम तौर पर दिल्ली के नाम से जाना जाता है। 

Read more : अब सिनेमाघर में फिल्म देखना होगा और भी सस्ता!

# Breaking News in hindi # Delhi-NCR news # Hindi news # Latest news #Crpf news #Delhi news #E-mail news #Thomas School news