Ukraine : यूक्रेन वीडियो गेम की तर्ज पर लड़ रहा जंग, रूसी टैंक उड़ाओ

By Anuj Kumar | Updated: July 11, 2025 • 1:31 PM

कीव,। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) अब केवल गोलियों और मिसाइलों की लड़ाई नहीं रह गई है, बल्कि एक डिजिटल वॉर में तब्दील हो चुकी है। यूक्रेनी सेना ने युद्ध को वीडियो गेम मॉडल की तरह बना दिया है, जहां रूसी टैंक उड़ाने या सैनिकों को मारने पर सैनिकों को पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स को ‘ब्रेव 1 मार्केट’ नामक एक सैन्य मार्केटप्लेस पर रिडीम करके ड्रोन, हथियार और उपकरण खरीदे जा सकते हैं। यह पहल यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव द्वारा शुरू की गई ‘आर्मी ऑफ ड्रोन्स’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे अब ‘अमेजन फॉर मिलिट्री’ (Amazon for Military) के रूप में विस्तार दिया गया है। इससे जंग में लगे सैनिकों को नौकरशाही बाधाओं से बिना जूझे जरूरत का सामान तेजी से मिल पा रहा है।

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

अगस्त 2024 से लागू इस प्रणाली के तहत हर सैन्य ऑपरेशन को ड्रोन फीड के जरिए रिकॉर्ड और वेरिफाई किया जाता है। रूसी टैंक को नष्ट करने पर 15 पॉइंट्स, रूसी ड्रोन ऑपरेटर को मारने पर 12 पॉइंट्स मिलते हैं। ये पॉइंट्स सैनिक या यूनिट द्वारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिससे उन्हें सीधे युद्ध में जरूरी सामग्री मिलती है। यूक्रेन की 414वीं मरीन यूएवी यूनिट ‘बर्ड्स ऑफ मेग्यर’ (Birds of Magyar) इस मॉडल की सबसे कामयाब यूनिट मानी जा रही है। इसके कमांडर रॉबर्ट ब्रोवदी उर्फ ‘मैग्यर’ के नेतृत्व में यह यूनिट अकेले अब तक रूस के 8प्रतिशत टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों को नष्ट करने का दावा कर चुकी है। पोप लियो से मिले जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की () ने गत दिवस पोप लियो से मुलाकात की है।

पोप ने वेटिकन में वार्ता का प्रस्ताव रखा और ‘न्यायपूर्ण शांति’ की अपील की

पोप ने वेटिकन में वार्ता का प्रस्ताव रखा और ‘न्यायपूर्ण शांति’ की अपील की। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन को 10 पैट्रियट मिसाइलें भेजने और रोके गए हथियारों की आपूर्ति फिर शुरू करने का वादा किया है। युद्ध की भयावहता इस युद्ध को तीन साल पूरे हो गए। अब तक दोनों पक्षों के 2 लाख से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि 8 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं।

यूरोप की सबसे भीषण त्रासदी मानी जा रही है

यूक्रेन के 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को विस्थापन झेलना पड़ा, जिनमें करीब 20 लाख बच्चे भी शामिल हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप की सबसे भीषण त्रासदी मानी जा रही है। यूक्रेन की यह गेमिफाइड वॉर स्ट्रैटजी न केवल युद्ध के तरीके बदल रही है, बल्कि यह आधुनिक सैन्य संचालन का नया चेहरा भी पेश कर रही है – एक ऐसा चेहरा जहां डिजिटल कौशल, सटीकता और तेज निर्णय पारंपरिक शक्ति से भी कहीं ज्यादा मायने रखता है।


यूक्रेन किसका हिस्सा था?

1991 में सोवियत संघ के पतन के साथ ही यूक्रेन एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया। लेकिन देश को एकजुट करना एक मुश्किल काम साबित हुआ।


यूक्रेन में हिंदुओं की आबादी कितनी है?

यूक्रेन में हिंदू धर्म एक अल्पसंख्यक धर्म है। लगभग 0.1% आबादी (लगभग 44,000 लोग) हिंदू धर्म का पालन करती है. पश्चिमी यूक्रेन में हिंदुओं का अनुपात थोड़ा अधिक है, लगभग 0.2%. अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) यूक्रेन में एक प्रमुख संगठन है, जिसके 60 शिक्षण केंद्र और 15 मंदिर हैं. 

Read more : Naxal Operation : सुकमा में 2 इनामी समेत 6 नक्सली गिरफ्तार

# Amazon for Military # Birds of Magyar # Breaking News in hindi # Latest news # Russia war news # Ukraine news # Video Game model #Hindi News