UN Report: 2025 में भारत की जीडीपी 6.3% रहेगी

By digital | Updated: May 16, 2025 • 1:33 PM

यूएन रिपोर्ट: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने अपनी हालिया रिपोर्ट ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं – 2025 के मध्य तक’ में हिन्दुस्तान की आर्थिक स्थिति पर व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत किया है। प्रतिवेदन के मुताबिक, 2025 में भारत की GDP विकास दर घटकर 6.3% हो सकती है, जो कि जनवरी 2025 में अनुमानित 6.6% से कम है।

GDP ग्रोथ में हल्की गिरावट, लेकिन हिन्दुस्तान अब भी शीर्ष पर

यूएन रिपोर्ट के मुताबिक:

मुद्रास्फीति दर में राहत का भरोसा

प्रतिवेदन में कहा गया है कि:

वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारत मजबूत

UN ने प्रतिवेदन में कहा कि:

इन चुनौतियों के बावजूद भारत में:

आरबीआई की नीति में बदलाव और इसका प्रभाव

RBI ने फरवरी 2025 में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की है ताकि आर्थिक विकास को मजबूती मिले।

रोजगार और लैंगिक असमानता पर भी फोकस आवश्यक

महिला श्रम भागीदारी में असमानता बनी हुई है
इस प्रदेश में सरकार को नीति आधारित प्रयासों की आवश्यकता है।

अन्य पढ़ेंNFSA: उत्तर प्रदेश में राशन वितरण के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम
अन्य पढ़ें: RBI: जून से दिवाली तक रेपो रेट में राहत की उम्मीद

# Paper Hindi News #GlobalEconomy #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaGDP2025 #IndiaGrowthForecast #InflationIndia #RBIPolicy #UNReport