Latest Hindi News : हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका हार के लिए शीर्ष क्रम को ठहराया जिम्मेदार

By Anuj Kumar | Updated: October 10, 2025 • 2:03 PM

विशाखापत्तनम । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanprit Kaur) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में हार के बाद बेहद नाराज नजर आयीं। इस मैच में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंचकर भी हार गयी। विश्वकप में ये भारतीय टीम (India Team) की पहली हार है। पहले मैच में उसने श्रीलंका और दूसरे में पाकिस्तान को हराया था।

हरमनप्रीत का शीर्ष क्रम पर निशाना

हरमनप्रीत ने हार के लिए शीर्ष क्रम को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि शीर्ष क्रम ने रन नहीं बनाये। इस मैच में ऋचा घोष के साथ मिलकर निचले क्रम की बल्लेबाजों ने रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर बनाया।

ऋचा घोष की शानदार पारी

ऋचा की इस मैच में 94 रनों की पारी के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की ओर से ऋचा ने दक्षिए अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली, यह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 8वें या उससे नीचे नंबर पर खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

मैच का सार और सीख

दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती पांच विकेट गंवाने के बाद भी जीत हासिल कर ली। मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “शीर्ष क्रम ने जिम्मेदारी से नहीं खेला और अपने विकेट सस्ते में ही गंवा दिये। ये गलती इससे पहले के मैचों में भी हुई थी हालांकि हमें काफी सबक भी मिले हैं। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमें बैठकर बात करनी होगी कि एक अच्छा स्कोर बनाने के लिए कौन सी चीजें हमारे लिए प्रभावी होंगी। यह एक लंबा टूर्नामेंट है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हमारे लिए मुश्किल रहा पर हमें इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला है। इससे हमें आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिली है।”

दक्षिण अफ्रीका की जीत की वजह

उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला कठिन रहा। दोनों टीमों ने ही शानदार खेल दिखाया। हालांकि बल्लेबाजी करते हुए हम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये और 250 के स्कोर तक ही पहुंच पाये। दूसरी ओर विरोध टीम की क्लो और डी क्लार्क ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर मैच हमारे हाथों से छीन लिया। उन्होंने दिखाया कि पिच बहुत अच्छी थी और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे वे जीत की अधिकारी थीं।”

ऋचा की बल्लेबाजी पर कप्तान की राय

ऋचा की बल्लेबाजी को लेकर हरमन ने कहा, “ऋचा हमेशा हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रही हैं। वह हमेशा मैच का रुख बदल सकती हैं। और जिस तरह से उन्होंने कठिन हालात में बल्लेबाजी की, हम सभी इसे देखकर बहुत खुश हुए।”

Read More :

# Cricket Team News #Breaking News in Hindi #India Team news #Latest news #south Africa news #World Cup News Harmanprit Kaur News Hindi News