Latest Hindi News : कार्तिक आर्यन की फिल्म का तीसरा सांग ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ हुआ रिलीज़

By Anuj Kumar | Updated: December 18, 2025 • 1:23 PM

मुंबई। पहले टाइटल ट्रैक और फिर ‘हम दोनों’ की सफलता के बाद ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के मेकर्स ने अब फिल्म का तीसरा गाना ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’(Tenu Jyada Mohabbat) रिलीज़ कर दिया है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है।

गाने की खासियत

‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ को तलविंदर की भावुक और सधी हुई आवाज़ ने और भी असरदार बना दिया है। यह गाना प्यार में मिले दर्द, बिछड़ने की कसक और टूटे दिल की गहराई को बखूबी बयां करता है।

कलाकारों की केमिस्ट्री

गाने में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (Kartik Aryan and Annaya Pandey) की केमिस्ट्री पहले से ज्यादा मजबूत और परिपक्व नजर आती है। दोनों कलाकारों की भावनात्मक अभिव्यक्ति दर्शकों को कहानी से जोड़ने में कामयाब होती है।

लोकेशन्स और विज़ुअल्स

क्रोएशिया के खूबसूरत और रोमांटिक लोकेशन्स गाने के विज़ुअल्स को बेहद आकर्षक बनाते हैं, जो इसे देखने का अनुभव और भी खास बना देते हैं। यह गाना प्यार के उतार-चढ़ाव और दिल टूटने की भावनाओं को बेहद सजीव अंदाज़ में पेश करता है। इसी वजह से इसे साल का संभावित ब्रेकअप एंथम (Breakup Anthem) माना जा रहा है।

संगीत और बोल

‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ को विशाल और शेखर ने संगीत दिया है, जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। संगीत और शब्दों का यह मेल सीधे दिल तक पहुंचता है और श्रोताओं को अपने निजी अनुभवों से जोड़ देता है।

कलाकार की प्रतिक्रिया

तलविंदर ने इस गाने को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का हिस्सा बनना और करण जौहर तथा कार्तिक आर्यन जैसे नामों के साथ काम करना उनके लिए खास अनुभव रहा।

निर्माण और प्रोडक्शन

यह गाना धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के सहयोग से सारेगामा द्वारा रिलीज़ किया गया है। फिल्म को करण जौहर, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी ने प्रोड्यूस किया है।

Read Also : भारत कनेक्शन वाली बेटिना एंडरसन बनेंगी ट्रंप की बहू

दर्शकों की उम्मीदें

शानदार विज़ुअल्स, भावनात्मक कहानी और सिनेमैटिक ट्रीट के दम पर फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

Read More :

# Breakup Antehem News # Talvindra Singh News # Tenu Jayada Mohabbat News # Vishal News #Ananya Pandey News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Kartik Aryan news #Latest news #Mumbai news