Latest Hindi News : Bihar : बड़ा हादसा : सोन नदी में नाव पलटने से 22 डूबे, 6 लापता,एक की मौत

By Anuj Kumar | Updated: October 10, 2025 • 1:46 PM

नबीनगर (औरंगाबाद) । शुक्रवार को नबीनगर प्रखंड (Nabinagar Block) के रघुनाथपुर गांव के सामने सोन नदी में नाव पलटने से 22 लोग नदी में डूब गए। नाव पर कुल 20 महिलाएं समेत 22 ग्रामीण सवार थे। 14 महिलाएं समेत 16 लोग सकुशल बचा लिए गए हैं, जबकि एक महिला तमन्ना परवीन (21 वर्ष) का शव बरामद हुआ। बाकी पांच महिलाएं (Five Women) अभी भी लापता हैं। गोताखोर और अधिकारियों द्वारा उनकी तलाश जारी है।

घटनास्थल पर राहत टीम तैनात

घटना स्थल पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ निकहत परवीन, आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी और थानाध्यक्ष मौजूद हैं। इसके अलावा एसडीओ संतन कुमार सिंह, सीडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी मौके पर पहुँच चुके हैं। डीएम श्रीकांत शास्त्री और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम भी सहायता के लिए बुलाई गई है।

प्रशासन और राहत टीम की तैनाती

घटना स्थल पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ निकहत परवीन, आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी, बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी और एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल मौजूद हैं। इसके अलावा एसडीओ संतन कुमार सिंह और सीडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी पहुँचे हैं। डीएम श्रीकांत शास्त्री कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे। राहत और खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

ग्रामीणों की मदद और स्थिति

स्थानीय ग्रामीण लापता महिलाओं की खोजबीन में प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाव पर सभी लोग परिवार के सदस्य थे और सोन नदी पार कर सोन डिला जा रहे थे। यह हादसा नदी के तेज बहाव और नाव की असुरक्षित स्थिति के कारण हुआ माना जा रहा है।

Read More :

# Five Women News # SDO News #Aurangabad News #BDO News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest Nes #Nabinagar Block News