Under -19 : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 भारतीय टीम घोषित

By Surekha Bhosle | Updated: July 31, 2025 • 3:45 PM

वैभव सूर्यवंशी को भी फिर से मिली जगह

14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए इंडिया (Under -19) अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच 21 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे
इंग्लैंड दौरे पर भी मिली थी वैभव को जगह वैभव इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं और इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में उन्होंने 5 वनडे मैचों में 355 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था।

वैभव ने 52 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था

21 सिंतबर को खेला जाएगा पहला वनडे इंडिया अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच पहला वनडे मैच रविवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार (24 सितंबर) को होगा जबकि तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टकराएंगी। सीरीज का पहला चार दिनी टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा। तीनों वनडे नॉर्थेम्प्टनशॉयर में खेला जाएगा जबकि पहला टेस्ट भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैक्के में आयोजित होगा।

इंडिया अंडर-19 टीम कप्तान

आयुष म्हात्रे उप-कप्तान: विहान मल्होत्रा खिलाड़ी: वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान। स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, अर्नव बुग्गा।

वैभव सूर्यवंशी क्रिकेटर की बायोग्राफी क्या है?

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था। वैभव ने सिर्फ चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव है, जो एक किसान हैं, उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून को पहचाना और अपने घर के पीछे एक छोटा खेल का मैदान बनाकर उनका सपोर्ट किया।

सूर्यवंशी की उम्र कितनी हो रही है?

आईपीएल 2025 में राजस्थान के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का सफर शानदार रहा और उन्होंने इस सीजन में कई बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम किए।

अन्य पढ़ें: Asia Cup Football : भारत महिला एशियाई कप के ग्रुप सी में

#AustraliaTour #BreakingNews #HindiNews #IndiaU19 #LatestNews #VaibhavSuryavanshi #YoungTalent