PM Modi: आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक: जाति जनगणना पर जोर

By Surekha Bhosle | Updated: June 4, 2025 • 11:46 AM

पीएम पेश करेंगे सरकार का एजेंडा; ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों और आतंकवार पर प्रहार के लिए चलाए गए सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार-प्रचार का ताना-बाना बुना जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह दूसरी और पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी। बैठक में पीएम के संबोधन के साथ कैबिनेट सचिव सरकार की उपलब्धियों और विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुतियां देंगे।

विदेश मंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति देंगे

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अपराहन 4:30 बजे से शुरू होने वाली बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगी। इसके बाद सभी अहम मंत्रालय एक साल के कामकाज का ब्यौरा रखेंगे। बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव डा टीवी सोमनाथन एक साल के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए लिए गए निर्णयों पर एक प्रस्तुति देंगे। इसके बाद विदेश सचिव ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति देंगे।

पीएम पेश करेंगे सरकार का एजेंडा

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री अपनी सरकार का भावी एजेंडा पेश करेंगे। तीसरे कार्यकाल के दौरान बीते साल 28 अगस्त की मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म का नारा देते हुए भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के साथ विभिन्न नीतियों के केंद्र में महिला, गरीब, युवा और किसानों को रखने का आह्वान किया था। इस बार के संबोधन में पीएम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ 2047 तक विकसित देश में शामिल करने का रोडमैप बताएंगे।

जाति जनगणना पर रहेगा जोर
मोदी सरकार 9 जून को अपने तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लेगी। ऐसे में मंत्रिपरिषद की बैठक में 11 साल के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले, चलाई गई योजनाओं, नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रचार की रणनीति तैयार होगी। इनमें जाति जनगणना कराने के निर्णय के व्यापक प्रचार के लिए चुना गया है। इसके लिए 25 जून तक देश भर में व्यापक अभियान छेडऩे की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही इस बार ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद पर भारत की ओर से किए गए प्रहार को भी व्यापक स्तर पर भुनाने की रणनीति तैयार की जाएगी।

Read more: भोपाल जनसभा के दौरान PM Modi का पाकिस्तान को जवाब

#PM Modi Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार