मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले की पूजा-अर्चना
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को काशी पहुंचे। सोमवार को उन्होंने ‘काशी कोतवाल’ (Kashi Kotwal) काल भैरव का दर्शन-पूजन किया था। मंगलवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंगलवार की सुबह संकट मोचन मंदिर (Sankat Mochan Temple) पहुंचकर हनुमान जी के चरणों में भी हाजिरी लगाई। उन्होंने यहां भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे योगी आदित्यनाथ
गौरतलब है कि मंगलवार को ही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होटल ताज में है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, स्वामी संतोष दास, संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।
गोरक्षपीठाधीश्वर ने 16 जून को भी किया था बाबा का दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पूर्व 16 जून (सोमवार) को काशी पहुंचे थे। उन्होंने मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक की तैयारियों की समीक्षा भी की थी। गोरक्षपीठाधीश्वर ने उस दिन भी बाबा विश्वनाथ के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
- Breaking News GST: बीमा प्रीमियम पर जीएसटी शून्य, आईटीसी बंद
- Breaking News Elon Musk: एलन मस्क की दौलत ने तोड़ा नया रिकॉर्ड
- Hindi News: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, अच्छे स्वास्थ्य की कामना
- Latest Hindi News : मां वैष्णो देवी यात्रा पुनः शुरू, हादसे के बाद थी बंद
- Latest Hindi News : पटना मेट्रो संचालन से पहले सुरक्षा जांच पूरी