कॉल से परिजनों को मिली जानकारी
जम्मू कश्मीर में तैनात लापता हुए सीआरपीएफ जवान दिल्ली के मुखर्जी नगर में भटकते हुए मिले। दिल्ली से कॉल करने पर परिजनों को जानकारी मिल सकी। जिसके बाद घरवाले दिल्ली पहुंचे, तो वे यहां बीमार हालत में मिले। जम्मू कश्मीर के उधमपुर के सीआरपीएफ कैंप से अचानक लापता होने वाले हेड कांस्टेबल अभिषेक शर्मा परिजन को दिल्ली में अवसाद की हालत में मिले। उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। परिजन दो जून को उन्हें लेकर शाहगंज स्थित घर आए। अब उनका इलाज चल रहा है। अभिषेक शर्मा का परिवार मुरली विहार, शाहगंज में रहता है।
गहरे अवसाद में हैं जवान अभिषेक
उनकी मां कमलेश शर्मा ने बताया कि 25 मई को आखिरी बार बात हुई थी। परिजन उन्हें खोजने उधमपुर कैंप भी गए थे। दोस्तों से भी जानकारी नहीं मिल पाई। 30 मई को एक दोस्त का फोन आया। उसने 27 मई को अभिषेक का फोन आने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन शाहगंज थाने गए, वहीं पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली। नंबर मयूर विहार के एक ठेले वाले व्यक्ति का निकला।
दूसरे ही दिन परिजन दिल्ली पहुंच गए। ठेले वाले ने बताया कि एक राहगीर ने उनके मोबाइल से बात की थी। वह बेहाल था। इसके बाद परिजन ने दिल्ली पुलिस की मदद से आसपास के सीसीटीवी चेक कराए। कई जगह अभिषेक सड़कों पर घूमते नजर आए । दूसरे दिन मुखर्जी नगर के पास बीमारी की हालत में मिले । परिजनों का कहना है कि वह यह नहीं बता पा रह हैं कि दिल्ली तक कैसे पहुंच गए। वह गहरे अवसाद में है। स्वस्थ होने के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकेगी।
26 मई को कैंप से हुआ था लापता
उधमपुर सीआरपीएफ की 137वीं बटालियन में अभिषेक तैनात थे। 26 मई की सुबह कैंप से जल्दी लौटने की कहकर निकले थे। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। उसकी आखिरी लोकेशन वहां के स्थानीय बाजार एमएच चौक पर मिली थी। कैंप के अधिकारियों ने परिजन को फोन कर सूचना दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद आसपास तलाश की।
- International : एयरपोर्ट पर गजरे के साथ पकड़ी गईं नव्या नायर
- Weather : पाकिस्तान में भी बाढ़, 56 लोगों की मौत, चार करोड़ लोग प्रभावित
- Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़की बगावत
- SCR: जीएम का रेलवे यार्डों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने पर ज़ोर
- USA : बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स नए रिश्ते को लेकर सुर्खियों में