UP : यूपी के युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी , कर्मचारियों के शोषण पर लगाम

By Ajay Kumar Shukla | Updated: August 26, 2025 • 2:46 PM

लखनऊ : यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में कार्य करने वाले प्रत्येक युवा को न्यूनतम वेतन (Minimum salary) की गारंटी मिलेगी। कोई भी कंपनी या नियुक्ता कर्मचारी का शोषण नहीं कर पाएगा। नियुक्ति देने वाली कंपनियां अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करेंगी, जबकि इसके अतिरिक्त चार्जेज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।

आज यूपी की प्रतिभा की मांग देश-दुनिया में : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन रहा है, जहां काम करने वाले हर युवा को न्यूनतम मजदूरी और न्यूनतम वेतन की गारंटी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपार ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी युवा आबादी इस राज्य के लिए सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की प्रतिभा की मांग देश-दुनिया में हो रही है, और जो प्रदेश कभी रोजगार के लिए पलायन का दंश झेलता था, आज वही रोजगार उपलब्ध करा रहा है।

पलायन को लेकर बदल रहा है उत्तर प्रदेश का परिदृश्य : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी पूरा-का-पूरा गांव रोजगार के लिए प्रदेश छोड़कर पलायन करता था, लेकिन आज वही उत्तर प्रदेश अपने भीतर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार और विकसित भारत के संकल्प का हिस्सा है। हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार काम मिलना जरूरी है। जहां अवसर मिला, वहां इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य से लोहा मनवाया है

एमएसएमई यूनिट्स को मिल रहा है 5 लाख का बीमा : योगी

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एमएसएमई यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उद्यमियों को 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक यूनिट 2 से 10 युवाओं को रोजगार दे रही है, तो लाखों-करोड़ों लोग प्रदेश में सम्मानजनक काम पा रहे हैं।

8.5 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पारदर्शिता के साथ 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इसमें पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीडब्ल्यूडी और विश्वविद्यालयों में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं। इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाने वाला देश के अंदर सबसे बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की गिनती आती है।

2025 में यूपी का सीएम कौन है?

2025 (आज की तारीख: 26 अगस्त 2025) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। उन्होंने इस पद को 19 मार्च 2017 से संभाला हुआ है और 25 मार्च 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

नए मुख्यमंत्री” से किसका आशय हो सकता है?

“उत्तर प्रदेश के नए सीएम कौन हैं?” — क्योंकि योगी आदित्यनाथ ही अभी भी मुख्यमंत्री हैं (दूसरे लगातार कार्यकाल में), इसीलिए “नए” शब्द से क्या आप यह पूछना चाह रहे हैं कि हाल ही में कोई नया मुख्यमंत्री हुआ है? अगर आपका आशय यह है कि क्या अभी हाल ही में कोई बदलाव हुआ है—तो फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Read also:

#CMYogi #DevelopedUttarPradesh #Hindi News Paper #MinimumWageSecurity #RozgarMahakumbh2025 #UPEmploymentGuarantee breakingnews latestnews