UP: योगी से नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह ने की मुलाकात

By Ajay Kumar Shukla | Updated: July 13, 2025 • 12:11 PM

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास एवं छवि निर्माण हेतु नियोजन विभाग के अंतर्गत नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह (Economic Advisory) ने मुलाकात की। इस समूह में कृषि, शिक्षा, सेमी कंडक्टर (Semi-conductor) एमएसएमई, स्टार्टअप जैसे अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे देश के विषय विशेषज्ञ शामिल थे। इस दौरान समूह ने मुख्यमंत्री योगी को अपने कुछ सुझाव दिए।

समूह की तरफ से प्राप्त सुझाव स्वागत योग्य सीएम

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने समूह को संबोधित करते हुए कि समूह की तरफ से प्राप्त सुझाव स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में अग्रसर है। इसके लिए प्रदेश के सभी विभाग मिलकर तेज़ गति से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक सलाहकार समूह से प्राप्त होने वाले सुझावों का तय समय पर क्रियान्वयन आवश्यक है

रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” का गठन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” का गठन कर चुकी है, जो जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगी। इस मिशन के तहत जॉब मैपिंग कर विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास, भाषा प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से राज्य में स्वच्छ, टिकाऊ और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भी उत्तर प्रदेश ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन अच्छा है। पिछले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर से 8 हजार मेगावॉट के पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भी उत्तर प्रदेश ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके माध्यम से वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश 22 हजार मेगावॉट का उत्पादन शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश का रोल मॉडल बनेगा और सरकार की नीतियां प्रदेश को हरित ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाएंगी।

4 हजार फैक्ट्रियों का रजिस्ट्रेशन प्रति वर्ष

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में हर साल मात्र 500 फैक्ट्रियों का रजिस्ट्रेशन होता था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए अभियान चलाया, जिसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने हैं, अब लगभग 4 हजार फैक्ट्रियों का रजिस्ट्रेशन प्रति वर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण में उत्तर प्रदेश ने काफी प्रगति की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गो आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं, जिसका प्रदेश के पशु पालकों को लाभ प्राप्त हो रहा है।

Yogi आदित्यनाथ का जीवन परिचय क्या है?

योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है।

योगी समाज का इतिहास क्या है?

नाथ संप्रदाय के संस्थापक माने जाते हैं गोरखनाथ, जिनके नाम पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर है।

यूपी के पहले मुख्यमंत्री का नाम क्या था?

उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री: गोविंद बल्लभ पंत है।

Read also: TTD: टीटीडी में संयुक्त मुद्दों पर धर्मार्थ मंत्री की समीक्षा बैठक

#Breaking News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cm economic advisory semi conductor UP yogi adithya nath