भारत आने के बाद जायरीन और उनके परिवार के लोग खासे खुश
ईरान-इस्राइल युद्ध के कारण मशहद शहर में फंसे लखनऊ (Lucknow) के मेहंदी ट्रैवल के माध्यम से भेजे गए 18 लोगों समेत 28 जायरीन का एक ग्रुप शनिवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया। पिछले तीन दिनों से फंसे इस ग्रुप के भारत आने के बाद जायरीन (Zairian) और उनके परिवार के लोग खासे खुश हैं। शहर के मेहंदी टूर एण्ड ट्रैवल्स के मैनेजर अकील जाफर रिजवी ने बताया कि उनके माध्यम से 27 मई को 28 जायरीन का एक ग्रुप जियारत के लिए बनारस के मौलाना सैयद नदीम असगर रिजवी के नेतृत्व में लखनऊ से ईराक गया था।
वहां जियारत करते हुए यह ग्रुप नौ जून को ईरान पहुंच गया था। 18 जून को तेहरान से दिल्ली वापस आना था, लेकिन ईरान और इस्राइल के बीच हालात तनावपूर्ण होने के कारण ईरान के कुम शहर में सभी फंस गए थे। भारतीय दूतावास के मांगने पर सूची दो दिन पहले उपलब्ध करा दी गई थी।
ईरान में फंसे जायरीन व उनके परिजन खासे खुश
जिसके बाद भारतीय दूतावास के लोगों ने तीन दिन पहले उनसे संपर्क कर उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया था। ग्रुप की अगुवाई कर रहे मौलाना नदीम से सुबह बात होने के बाद स्पष्ट हो गया था कि ग्रुप में शामिल सभी 28 लोग भारतीय दूतावास के माध्यम से शनिवार शाम 4:30 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसके बाद से ही ईरान में फंसे जायरीन व उनके परिजन खासे खुश थे।
फार्मेल्टी पूरी करने के बाद आएंगे लखनऊ
इस ग्रुप में शामिल शहर के ठाकुरगंज निवासी डॉ. आजिल अब्बास जैदी की पत्नी समन यूसुफ भी शामिल हैं। डॉ. आजिल अब्बास जैदी ने बताया कि तीन दिन बाद शनिवार शाम करीब 5:30 बजे पत्नी से उनकी बात हुई। पत्नी ने फोन कर बताया कि वह लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। वहां फार्मेल्टी पूरी करने के बाद वह लोग लखनऊ पहुंच जाएंगे।
लखनऊ के यह जायरीन ईरान से लाए जा चुके दिल्ली
रियाजुल हसन, फातिमा मरियम, हाशमी बानो रिजवी, रईस बानो रिजवी, नाजनीन बानों रिजवी, कनीज, खुशनूद, तासकीन हैदर, फरजाना मिर्जा, रूही बेगम, फरहा, हुमा फातिमा, अजहर अब्बास मुसवी, रजिया अजमत, आशिफ सैयद हसन, समन यूसुफ, शहाना रिजवी, सामिया यूसुफ।