UP News : पति, बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर लेकर दूसरी पत्नी फरार

By Ankit Jaiswal | Updated: June 7, 2025 • 1:32 PM

यूपी के लखीमपुर का मामला, पति ने पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी

यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित फूलबेहड़ क्षेत्र के मुड़िया खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति को पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। नई नवेली दुल्हन ने उसे और उसके तीनों बच्चों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर से जेवर और नकदी लेकर भाग गई। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। मुड़िया खुर्द गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद लोधी की पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। राजेंद्र की पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं।

घर में रखी नकदी व जेवर लेकर भाग गई दूसरी पत्नी

बताया जाता है कि राजेंद्र ने गांव की ही किसी परिचित महिला के सहयोग से एक सप्ताह पहले लखीमपुर निवासी एक महिला के साथ शादी की और उसे घर ले आया। तभी से उसकी नई नवेली दुल्हन साथ रह रही थी। गुरुवार की रात इस नई नवेली दुल्हन ने राजेंद्र और उसके तीनों बच्चों को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और घर में रखी नकदी व जेवर लेकर भाग गई।

सुबह जागे तो गायब थी दुल्हन

घर के लोग जब सुबह जागे तो दुल्हन घर में नहीं मिली। कुछ देर इंतजार करने के बाद उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। घर में रखी नकदी व जेवर गायब थे। उधर, फूलबेहड़ के प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि अभी घटना के संबंध में काई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime latestnews national trendingnews UP NEWS