लखनऊ से श्रीनगर जाने के लिए विमान का टिकट होगा इतना
लखनऊ से श्रीनगर (Srinagar) की इकलौती सीधी उड़ान पहली जुलाई से बहाल होगी। विमान का टिकट 6999 रुपये में मिल रहा है। जिसके दर डायनेमिक फेयर व्यवस्था की वजह से बढ़कर 10500 रुपये तक पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं। विमान सेवा पहलगाम आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या घटने के चलते बंद कर दी गई थी। सेवा के बहाल होने से यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी।
आतंकी हमले के बाद कम हो गई श्रीनगर जाने वाले यात्रियों की संख्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जाने वाले यात्रियों की संख्या कम हो गई थी, जिसके चलते इंडिगो एयरलाइंस ने विमान सेवा पांच मई को बंद कर दी गई थी। 30 मार्च को यात्रियों की मांग पर ही इंडिगो की ओर से लखनऊ से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी, जबकि इससे पूर्व दिल्ली के रास्ते श्रीनगर की कनेक्टिंग उड़ानें ही यात्रियों को मिल रही थीं।
इस उड़ान के शुरू होने से मुसाफिरों को काफी आराम हो गया था। शुरूआती बीस दिनों में विमान दोनों ओर से फुल रहा था। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या कम होने लगी। इससे एयरलाइंस को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा थ और अस्थायी तौर पर सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया था। पहली जुलाई से सेवा को दोबारा बहाल किया जा रहा है।
6999 रुपये में टिकट, दो घंटे में श्रीनगर
अमौसी एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6945 सुबह 5:20 रवाना होकर सुबह 7:15 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6524 श्रीनगर से शाम 5:50 बजे प्रस्थान कर शाम 7:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। विमान दो घंटे में यात्रा पूरी कर लेगा। विमान का किराया भी काफी किफायती था। सीटों की बुकिंग 6999 रुपये में हो रही है। जबकि श्रीनगर की कनेक्टिंग उड़ानों का किराया 15 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
180 से घटकर 35 हो गए थे यात्री
लखनऊ से श्रीनगर के बीच संचालित होने वाली इंडिगो की फ्लाइट में 180 यात्रियों के बैठने की सुविधा थी। विमान सेवा शुरू होने के बीस दिनों तक यात्री फुल रहे। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में कमी आई। यह घटकर 35 तक पहुंच गई थी। इससे होने वाले नुकसान के चलते ही सेवा को बंद किया गया था।
- News Hindi : हिम्मत की देनी होगी दाद, सीएम राहत कोष को लगाया 8 लाख का चूना
- News Hindi : माँ पर हमला करने वाले बेटे को पुलिस ने दिया ऐसा सबक, रहेगा याद
- News Hindi : मामूली विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम
- News Hindi : हैदराबाद में भारत फ्यूचर सिटी 30 हजार एकड़ में बसेगी : रेवंत रेड्डी
- Latest News Gujarat : PM मोदी का गुजरात दौरा कल