UP News : सीतापुर में मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने रचाई शादी

By Kshama Singh | Updated: June 24, 2025 • 11:19 PM

युवती के लापता होने पर परिजनों ने दर्ज कराया था केस

यूपी के सीतापुर (Sitapur) में मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने शादी रचाई है। यहां मां संकटा देवी धाम मंदिर दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। शादी के बाद युवक और युवती ने मंदिर (Temple) में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। दरअसल, युवती के लापता होने पर परिजनों ने थानगांव थाने पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से युवती को उसके बयान के आधार पर प्रेमी युवक को सौंप दिया गया।

ढाई वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग, चल रही थी शादी

थानगांव के राजापुर इसरौली के कन्हैया उर्फ काशीराम पुत्र रामकुमार से दसवांनगर की मुस्लिम धर्म की युवती मेहरून (मोनिका) से ढाई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम परवान चढ़ा तो जून के पहले सप्ताह में मेहरुन अपने प्रेमी कन्हैया के साथ चली गई। मेहरून को घरवालों को काफी खोजा पर मिली नहीं। इसके बाद परिवार पता चला वह अपने प्रेमी के साथ चली गई है। इस पर मेहरून के परिजनों ने थानगांव थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने मां संकटा देवी धाम मंदिर दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक करवाई शादी

खोजबीन के बाद पुलिस ने युवती को बरामद किया। इसके बाद मेहरून को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट में युवती मेहरून ने अपने प्रेमी कन्हैया के साथ जाने की सहमति जताई। इसके बाद युवती को प्रेमी को सौंप दिया गया। सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कृतार्थ मिश्र, दक्ष पांडेय के साथ मेहरून व कन्हैया मां संकटा देवी धाम मंदिर पहुंचे जहां पुजारी सुरेश मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक शादी करवाई। दोनों सात फेरे लिए साथ रहने की कसमें खाईं। मंदिर में माथा टेका। इसके बाद हंसी खुशी दोनों घर चले गए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews UP NEWS