पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के घर पहुंचे अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के घर पहुंचकर अंतिम विदाई दी। कहा कि छोटे सिंह यादव पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। बुरे वक्त में भी नेताजी से दूर न होने वालों में उनकी गिनती थी। कहा कि अब तो हवाई यात्रा करने से भी लोगों को डर लगने लगा है।
विमान हादसा दुखद : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में चूक कहां हुई, इसका जवाब नहीं मिला। विमान हादसा दुखद है। अब विमान में यात्रा करने से लोगों को डर लगने लगा है। जहां तक यूपी की बात है, तो भ्रष्टाचार हावी है। किसान परेशान है, बिजली नदारद है और युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं। कहा कि यह वक्त सवालों के जवाब देने का नहीं है यहां वह गम में शरीक होने आए हैं। मालूम हो कि अखिलेश यादव शनिवार को फर्रुखाबाद में थे।
मोबाइल फोन बंद करवाकर मांगी गुप्त रिपोर्ट
सपा मुखिया वापस जाते समय युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव के आवास पर रुके। वहां कुछ प्रमुख नेताओं से बातचीत की। संगठनात्मक जानकारी ली। इसी दौरान मोबाइल फोन बंद करवाकर कहा कि विधानसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के जातिगत हिसाब से नाम भेजें। उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों को लखनऊ में बात करने को कहा।

- Latest News Sensex : सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,381 पर बंद
- Hindi News: यूपी के वाहन मालिकों को बड़ी राहत: 5 साल के सभी ई-चालान माफ
- News Hindi : रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर गिरफ्तार, चार लाख का गांजा बरामद
- Hindi News: 21 देश मिलकर बना रहे हैं ‘स्काई शील्ड’; रूस के हमलों से बचाव की यूरोपीय तैयारी
- Hindi News: TET पर यूपी सीएम का बड़ा फैसला; सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी रिवीजन याचिका