UP News: पति सोता रहा छत पर ३ बच्चो की माँ ने बुला लिया आशिक

By Vinay | Updated: May 24, 2025 • 12:46 PM

उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला इन दिनों एक हैरान कर देने वाले मामले के कारण सुर्खियों में है. यहां एक पति की दुनिया रातों-रात उस समय उजड़ गई, जब उसकी पत्नी ने तीन बच्चों की मां होने के बावजूद अपने आशिक को घर बुला लिया.

यह घटना तब सामने आई जब गर्मी से परेशान पति छत पर सोने चला गया था. उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके जाने के बाद पत्नी ऐसा कदम उठाएगी.

ऐसे खुला राज

यह मामला बीते सोमवार की रात का बताया जा रहा है. भीषण गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए एक शख्स अपने घर की छत पर सोने चला गया. पति के छत पर जाते ही, पत्नी ने मौका पाकर अपने प्रेमी को घर बुला लिया. दोनों घर के एक कमरे में थे, तभी अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने की तेज आवाज आई. यह आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और छत पर मौजूद पति भी जाग गए. 

आवाज सुनते ही पति तुरंत नीचे कमरे की ओर दौड़ा. जब उसने कमरे के अंदर का नजारा देखा, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उसने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. अपनी पत्नी को इस स्थिति में देखकर पति ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया.

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #UPNews #ViralNews bakthi breakingnews latestnews trendingnews wifecheating