करोड़ों की प्रॉपर्टी की वजह से प्रेमी संग महिला ने रची हत्या की साजिश
मुरादाबाद (Moradabad) निवासी महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की बिजनौर में हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव उत्तराखंड के कोटद्वार में फेंक दिया। उत्तराखंड (Uttarakhand) पुलिस इस घटना की कई दिनों से जांच कर रही थी। खुलासा होने के बाद आरोपी महिला के रिश्तेदारों और रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह करोड़ों की प्रॉपर्टी थी। मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु के पति रविंद्र कुमार का पांच जून को कोटद्वार (उत्तराखंड) शव मिला था। इसके बाद पुलिस लागातार जांच कर रही थी।
शव की पहचान होने के बाद मृतक के भाई राजेश कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा गया कि उनके भाई रविंद्र का पहली पत्नी आशा से मनमुटाव चल रहा था। इसके बाद उसका भाई हरिद्वार आकर रहने लगा। यहां उसका संपर्क रीना सिंधू नाम की एक लड़की से हो गया। इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया।
मकान बेचने को लेकर हुआ था झगड़ा महिला का पति से हुआ था झगड़ा
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार दोनों का रिश्ता कुछ दिन ठीक चलने के बाद उनमें मनमुटाव होने लगा। मुरादाबाद स्थित मकान बेचने के मामले में उनमें कई बार झगड़ा हो चुका था। इस बीच रीना की फिजियोथेरेपी सेंटर में परितोष कुमार से मुलाकात हो गई और दोनों को प्यार हो गया। रीना ने परितोष से मिलकर रविंद्र को मारने का प्लान बनाया। साथ ही मकान बेचकर परितोष को 10 लाख रुपये देने का वादा किया। 31 मई को उसने फोन कर पति को परितोष के घर पर बुलाया और शराब पिलाई। पारितोष ने फावड़े से रविंद्र पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव दुगड्ड़ा (कोटद्वार) के पास सड़क से नीचे फेंककर भाग निकले।
सीसीटीवी के जरिए कातिल तक पहुंची पुलिस
सीसीटीवी कैमरों की जांच में पांच जून को एक संदिग्ध कार कोटद्वार के आसपास आती व कुछ समय पश्चात वापस जाती दिखाई दी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी रीना सिंधू निवासी सी-51 रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद और पारितोष कुमार निवासी ग्राम सराय, पुरैनी, थाना नगीना, जनपद बिजनौर (यूपी) को नगीना से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी ने संपत्ति के लिए की हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी परितोष कुमार ने संपत्ति और प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
- New Delhi : चोरी हुए हीरे-पन्नों से जड़े 1 करोड़ के सोने के कलश
- Lipulekh Dispute: लिपुलेख विवाद में नहीं पड़ेगा चीन
- Balapur Laddu : गणपति लड्डू की ₹2.32 करोड़ में नीलामी
- Hyderabad में 69 फीट ऊंचे ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ का भव्य विसर्जन
- Trump के ‘चीन + भारत + रूस’ वाले ट्वीट के मायने: अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव की आहट?