पैर में लगी यूपी पुलिस की गोली, एक तस्कर मौके से फरार
रायबरेली। सलोन कस्बे में चोरी छिपे काफी अर्से से फल-फूल रहे गौकशी के गोरखधंधे कि भनक लगते ही पुलिस इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह पिछले एक सप्ताह से रात्रि गश्त खलिहान सूनसान व निर्जन स्थानों पर भी गश्त लगाना शुरू कर दिया। विदित हो कि बीती 15 मई को सलोन ब्लाक के निकट गौवंश का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था।
पुलिस इंस्पेक्टर ने 3 संदिग्धों को झाड़ियों में देखा
गुरुवार की देर रात भनक लगते ही पुलिस इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह 3 संदिग्धों को जब झाड़ियों के पास देखा तो टीम के अन्य सिपाहियों व उप निरीक्षकों को भी बुला लिया घेराबंदी कर जैसे ही संदिग्धों के पास गये वैसे ही संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। इतने में सलोन पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इस मौके पर पहुंचे तो एक संदिग्ध मौके से भाग निकला। दो के पैर में गोली लगी थी।
सलोन का है एक गौ-तस्कर
पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने बताया कि गौ-तस्करी की वारदात को अंजाम देने आये थे एक साथी भाग गया । पुलिस ने आनन-फानन में मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को सलोन सीएचसी में भर्ती कराया जहां से दोनों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद दोनों कि जानकारी जब जुटाना शुरू किया तो पता चला कि मुठभेड़ में घायल एक गौ-तस्कर का नाम दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्तानगर थाना सलोन है।
तस्करों के फायरिंग के बाद पुलिस ने झोंकी फायरिंग
वहीं दूसरे गौ-तस्कर का नाम मोहम्मद निजाम निवासी कस्बा व थाना महराजगंज है। फायरिंग करते हुए फरार तीसरे गौ-तस्कर का नाम रमजान पुत्र हमीम खान निवासी अत्तानगर थाना सलोन है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दबोचे गये दोनों शातिर गौ-तस्करों के पास से दो देशी तमंचा, बांका, बड़ा चाकू, रस्सी बरामद हुआ है। गौतस्करों से मुठभेड़ कर गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, उपनिरीक्षक मनोज यादव, उपनिरीक्षक प्रवीण पुंज, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल अमित सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गौ तस्कर दिलशाद पर पहले से दर्ज हैं 11 मुकदमे : एएसपी
इस बाबत एएसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ में दबोचे गए दिलशाद नाम के अभियुक्त पर सलोन थाना में गैंगस्टर पशु क्रूरता अधिनियम आर्म एक्ट सहित सहित 11 मुकदमा सलोन थाना में पहले से दर्ज हैं। फरार अभियुक्त रमजान की भी पुलिस तालाश कर रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी।