Hindi News यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज, ट्रंप-मोदी जोड़ी पर चुटकी, बागेश्वर बाबा के बयान पर सवाल

By Vinay | Updated: September 19, 2025 • 3:25 PM

19 सितंबर 2025: संविधान सम्मान व जनहित हुंकार रथ यात्रा के छठे चरण के तहत जनपद मऊ पहुंचे जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सरवा क्षेत्र के एक निजी सभागार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। रात करीब 10 बजे शुरू हुई इस सभा में उन्होंने भाजपा सरकार (BJP), अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी की जोड़ी, बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों पर जमकर निशाना साधा। हजारों समर्थकों की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद ने कहा कि यह यात्रा संविधान की रक्षा और जनहित के लिए है, जो पूर्वांचल के 40वें जनपद के रूप में मऊ में पूर्ण हुई। कल 20 सितंबर को बलिया और आजमगढ़ में यात्रा का अगला चरण होगा

ट्रंप-मोदी जोड़ी पर चुटकी: ‘खिलाड़ी मिल गया, हर हफ्ते तारीफ और खिंचाई’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में पीएम मोदी की तारीफ करने के मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति हर हफ्ते तारीफ करता है और खिंचाई भी करता है। कभी टैक्स पर चार्ज उससे ज्यादा बढ़ा देता है। इसलिए यह जोड़ी अच्छी मिल गई है। मोदी जी अपने आप को बड़ा खिलाड़ी मानते थे, लेकिन अब उनसे भी बड़ा खिलाड़ी मिल गया है।” स्वामी प्रसाद ने इसे ‘मोदी-ट्रंप शो’ बताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों का मजाक उड़ा रहा है, जबकि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है।

बागेश्वर बाबा के बयान पर तंज: ‘मस्जिद-चर्च में राष्ट्रगान अनिवार्य? तिरंगे की शान को समझें’

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान पर स्वामी प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें बाबा ने मस्जिदों और चर्चों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने की बात कही थी। स्वामी प्रसाद बोले, “बागेश्वर बाबा ने कहा कि मस्जिद और चर्च में राष्ट्रगान अनिवार्य करना चाहिए। लेकिन तिरंगा और राष्ट्रगान राष्ट्रीय झंडा हमारे देश की शान हैं, उनके उद्देश्य की आवश्यकता नहीं है। यह बयान सामाजिक सद्भाव को तोड़ने वाला है। हमें एकता की जरूरत है, न कि विभाजन की।” उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान सभी धर्मों को समान सम्मान देता है, और ऐसे बयान भाजपा की साजिश का हिस्सा लगते हैं।

राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर समर्थन: ‘वोट गोरखधंधे का भंडाफोड़’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट में 80 लाख अवैध वोटों का जिक्र करते हुए ‘हाइड्रोजन बम’ की उपमा दी थी, पर स्वामी प्रसाद ने समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से जो गोरखधंधे का भांडा फूटा है, स्वाभाविक रूप से यह चौंकाने वाला आंकड़ा है। अभी-अभी जानकारी मिली है कि मुरादाबाद की एक ही घर में 4200 वोट हैं। जिस तरह एक घर में इतने वोट हैं, आप सोच सकते हैं कि कितने अवैध वोट होंगे, इनका कोई लेखा-जोखा नहीं है!” उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मतदाता सूची से नाम काटने वाला अधिकारी भी बाहर आ गया है। सत्ता के दबाव में लाखों नाम काटने वाले और जोड़ने वाले एक एक्साइज निर्वाचन आयोग किसी पार्टी विशेष को खुश करने के लिए करती है, तो निर्वाचन आयोग शक के घेरे में आ जाती है। अब तो एक अधिकारी भी वोट काटने वाला सामने आ गया है। उसने स्वीकार किया कि शासन के निर्देश पर नाम काटा गया। चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए।

अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बिजली कटौती पर व्यंग्य

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया कार्यक्रम में बिजली कटने की घटना पर स्वामी प्रसाद ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “जब पूरे उत्तर प्रदेश से बिजली गायब हो जा रही है, तो अखिलेश यादव के कार्यक्रम में गायब होना लाजमी है। यह भाजपा सरकार की नाकामी का प्रमाण है।”

गाजीपुर थप्पड़कांड पर सवाल: ‘महिला सिपाही का हाथ सत्ता के इशारे पर?’

गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता को महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर स्वामी प्रसाद ने कहा, “कोई महिला किसी को ऐसे थप्पड़ नहीं मारेगी, यह जांच का विषय है। जिस पार्टी का कार्यकर्ता है, वह फिलहाल सत्ता में है। पुलिस विभाग सत्ता के अधीन होती है। अब पीला गमछा वाले ही जाने की, पीले गमछे की क्या हनक है। अगर नानक होते तो इस तरह से पुलिस की महिला सिपाही उनको नहीं पीटती।” उन्होंने इसे सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताते हुए पीड़ित कार्यकर्ता के लिए न्याय की मांग की।

जनसभा में जोशोखरोश, यात्रा का संकल्प

मऊ पहुंचते ही ‘शेर-ए-भारत’ के नारों से गूंज उठा सरवा क्षेत्र। पार्टी के मीडिया सेल के अनुसार, स्वामी प्रसाद का भव्य स्वागत हुआ। सभा में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ के नारे लगाए। स्वामी प्रसाद ने समर्थकों से अपील की कि वे भाजपा की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ एकजुट हों। यह यात्रा 15 मार्च 2025 को कांशीराम जयंती पर शुरू हुई थी, और 21 सितंबर तक पूर्वांचल में चलेगी। मऊ के बाद बलिया-अ आजमगढ़ में लाखों लोग शामिल होंगे।

ये भी पढें

akilesh yadav bjp breaking news Hindi News letest news pm modi rahul gandhi Samajwadi Party swami prasad maurya