UPNews: स्कूल में बच्ची के साथ गन्दी हरकत, पुलिस ने किया सील

By Vinay | Updated: May 29, 2025 • 1:02 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल टीचर ने कक्षा 9वीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी तक दी।

मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण छात्रा के परिजनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया और स्कूल को सील कर दिया।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित जमन पब्लिक स्कूल में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा अपनी मार्कशीट लेने के लिए गई थी। छात्रा का आरोप है कि शहजाद उर्फ समीर नाम के एक टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बता बताई।

टीचर गिरफ्तार, स्कूल किया गया सील

घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिजनों ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, जिला प्रशासन की टीम ने स्कूल को भी सील कर दिया।

फ़र्ज़ी दस्तावेज मिले तो चलेगा बुलडोजर

बुढ़ाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जमन पब्लिक स्कूल फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था। स्कूल के प्रबंधक नौशाद और प्रिंसिपल शहजाद, जो खुद को डॉक्टर भी बताते थे और फर्जी क्लीनिक चला रहा थे, केवल आठवीं तक की मान्यताप्राप्त होने का संदेह है, जबकि 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की मार्कशीट, टीसी और अन्य दस्तावेज स्कूल के तहखाने में मिले हैं।

उमेश मलिक ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने सीओ, एसएचओ, स्वास्थ्य विभाग, जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया। जांच में दस्तावेज फर्जी पाए गए और फर्जी टीसी काटने का काम भी चल रहा था।

आरोपी शहजाद को तुरंत गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है और नौशाद व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सीओ मुजफ्फर नगर

उन्होंने कहा कि अगले 5 घंटे में इतनी बड़ी कार्रवाई केवल योगी सरकार में हो सकती है। अगर जांच में दस्तावेज फर्जी पाए गए तो निश्चित रूप से बुलडोजर भी चलेगा।

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का आरोप

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बुढ़ाना में जमन पब्लिक स्कूल के एक टीचर शहजाद उर्फ समीर (पिता- शब्बीर, निवासी बुढ़ाना) के खिलाफ नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुजफ्फरनगर के बीएसए और एसडीएम द्वारा स्कूल को सील कर दिया गया है। जांच कर विधिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews Crime delhi latestnews trendingnews upnews