UP News: मिलेट्री बॉक्स में गांजे की तस्करी, 20 कुंतल गांजा बरामद

By Vinay | Updated: May 26, 2025 • 1:16 PM

सेना के समान की आड़ में गांजे की तस्करी का पर्दाफाश

मऊ, जहां एक ओर भारतीय सेना के जांबाज़ जवान ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत दुश्मनों को करारा जवाब देकर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ नशे के सौदागर देशभक्ति की इसी भावना को बदनाम करने में लगे हुए हैं।

मऊ में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सेना के ट्रांसफर हो रहे जवानों के सामान (मिलिट्री बक्सा) की आड़ में गांजे की भारी मात्रा में तस्करी की जा रही थी। तस्करों ने आम नागरिकों और सुरक्षाबलों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए जवानों के ट्रांसफर के नाम पर ऐसे हालात तैयार किए, जिसमें किसी को शक भी न हो।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 मिल्ट्री बक्सो में 20 कुंतल गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि यह गांजा असम से लखनऊ ले जाया जा रहा था।

इस पूरी साजिश को बारीकी से रचा गया था ताकि सेना के नाम की आड़ में अवैध धंधे को अंजाम दिया जा सके। लेकिन मऊ पुलिस की सतर्कता और एसओजी टीम की मुस्तैदी ने एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सुल्तानपुर जिले के निवासी सभाजीत चौहान को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे तस्कर गिरोह की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि देशभक्ति के जज़्बे को ढाल बनाकर कोई भी अपराधी अपने मंसूबे पूरे नहीं कर सकता।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #UPPolice bakthi breakingnews delhi Indian Army latestnews trendingnews UP NEWS