Uttar Pradesh : पैसे के लोभ में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

By digital@vaartha.com | Updated: April 20, 2025 • 9:57 PM

जौनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को पैसे के लोभ के चलते डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। जौनपुर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में शनिवार को हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक प्रभाकर सिंह की हत्या सम्पत्ति को लेकर उनके बेटे अखिलेश सिंह उर्फ ओटू द्वारा की गयी थी। पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

धन के लोभ में कर दी हत्या

बताया जाता है कि मृतक प्रभाकर सिंह के पुत्र अखिलेश उर्फ ओटू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान हत्या के कारणों पता चल गया। कलियुगी बेटे द्वारा ही धन के लोभ में अपने पिता की हत्या कर की गई थी। बताया जाता है कि मृतक कुछ लोगों को अपनी जमीन का बैनामा किया था। जमीन बिक्री के पैसे के हिसाब के सम्बन्ध में बेटे से हो रही बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई तभी लड़के ने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।

पकड़े जाने से बचने के लिए रची साजिश

आरोपित अखिलेश पकड़े जाने से बचने के लिए साजिश रची और पहने हुए कपड़ों को भीगो करके छिपा दिया और दूसरा कपड़ा पहनकर वहां से डीएम ढाबा पर जाकर कुछ समय बिताया। इसके बाद देर रात 1 बजे के आस—पास अपने घर वापस आकर सो गया। शनिवार की सुबह वह उठकर काम पर चला गया।

हत्या के बाद खुद ही दी पुलिस को सूचना

वहां से दोपहर में आकर अपने पिता की हत्या के संबंध में 112 पुलिस को सूचना दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी सावित्री सिंह द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। घटना के अनावरण के सम्बन्ध में शनिवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई थी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Jaunpur Jaunpur news latestnews trendingnews Uttar Pradesh