Uttar Pradesh : शक के चलते पत्नी व बेटियों पर युवक ने फेंका तेजाब

By digital@vaartha.com | Updated: April 20, 2025 • 2:51 PM

अवैध संबंधों के शक में आग बबूबा हुआ पति

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी व दो बेटियों पर कथित रूप से तेजाब डाल दिया। शक के कारण वह आगबबूला हो गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि टिकरी गांव में रहने वाली रामगुनी (39) अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है जबकि उसका पति हरदोई के शाहाबाद में रहता है।

बेटियों संग सो रही थी पत्नी, फेंका तेजाब

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शुक्रवार रात में जब पत्नी अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थी, तब उसका पति दीवार फांद कर घर में आ गया और सो रही पत्नी तथा बेटियों पर तेजाब डाल दिया। घटना से चीख पुकार मच गई। आननफानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शराब पीने का आदी है पति

उन्होंने पुलिस द्वारा पीड़िता के बेटे आशु से पूछताछ के हवाले से बताया कि रामगुनी का पति शराब पीने का आदी है और उसने शराब के चलते शाहाबाद क्षेत्र में अपनी खेती भी बेच दी थी। इसके बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर यहां टिकरी गांव में रहने लगी परंतु पति यहां भी आ जाता था उसे शक था कि उसकी पत्नी के लोगों से अवैध संबंध है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में रामगुनी (39) तथा उसकी बेटियां नेहा (16) व रचिता (23) तेजाब डाले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया। घटना के समय रामगुनी का बेटा आशु अपने दोस्त के यहां ठहरा हुआ था।

तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज

कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को घायल के बेटे आशु ने रामगोपाल (पिता) एवं गुड्डू (मामा) के विरुद्ध तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime latestnews trendingnews Uttar Pradesh