Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 की मौत

By digital | Updated: May 8, 2025 • 10:41 AM

उत्तरकाशी के गंगनानी से आग नाग मंदिर के नीचे और भागीरथी नदी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है। उत्तरकाशी के गंगनानी से आगे ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। हेलीकॉप्टर में यात्री सवार थे। 6 यात्रियों की मौत की सूचना है, वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी के डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकाला था। गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे और भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बताई जा रही है।

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव के लिए पुलिस, सेना के जवान, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी और बीडीओ भटवाड़ी के साथ ही राजस्व टीम की रवाना हो गई है। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है।

निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश

ये हेलीकॉप्टर प्राइवेट एयरलाइंस का था। हादसे के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हालांकि, अभी सही वजह से सामने नहीं आ पाई है। इसके साथ ही ये भी सवाल है कि अगर मौसम खराब था तो किन परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उन्होंने कहा, ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Read: More: UK : चौहान ने जौलीग्रांट हवाईअडडे पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के स्टोर का किया उदघाटन

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Uttarkashi Helicopter Crash bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews