తెలుగు | Epaper

Cricket : वैभव सूर्यवंशी ने इंग्‍लैंड से इस खास शख्स पर लुटाया प्‍यार

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Cricket : वैभव सूर्यवंशी ने इंग्‍लैंड से इस खास शख्स पर लुटाया प्‍यार

भारतीय क्रिकेट (Cricket) के भविष्‍य माने जा रहे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर हैं। इंग्‍लैंड में इन दिनों भारतीय अंडर 19 और इंग्‍लैंड अंडर 19 टीम के बीच 2 मैचों की यूथ टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है
सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में वैभव ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 56 रन बनाए थे। वहीं दूसरा यूथ टेस्‍ट अब 20 जुलाई से शुरू होगा। इस बीच वैभव ने अपने कोच पर जमकर प्‍यार लुटाया है।

वैभव ने शेयर की स्‍टोरी

वैभव सूर्यवंशी Vaibhav ने कोच रॉबिन सिंह को इंस्‍टाग्राम स्‍टोर की जरिए विश किया है। वैभव ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर रॉबिन सिंह की एक तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा, हैप्‍पी बर्थडे रॉबिन सिंह सर। वैभव की यह पोस्‍ट पर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले हुए ऑक्‍शन में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के 18वें सीजन में वैभव ने कमाल की बल्‍लेबाजी की। 14 साल के इस सलामी बल्‍लेबाज ने 7 मुकाबलों में 36 की औसत और 206 की स्‍ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने एक तूफानी शतक भी लगाया था।

बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग था

वैभव Vaibhav के बारे में कोच रॉबिन सिंह ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, “वह 8 साल की उम्र से ही बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग था, इसलिए आठ साल की उम्र में वह लगभग अंडर-19 स्तर के खिलाड़ियों के साथ मैच खेलता था और कभी-कभी अपने से बड़े खिलाड़ियों के साथ भी खेलता था। वह ईश्वर की देन है। अगर आप इस उम्र में उसकी पावर हिटिंग देखें, तो मैंने अपनी जिंदगी में इतनी पावर कभी नहीं देखी। मैंने कई खिलाड़ी देखे हैं, लेकिन वैभव बिल्कुल अलग है, मैंने किसी भी खिलाड़ी में ऐसी टाइमिंग और पावर नहीं देखी।”

पिता ने की थी पहचान

वैभव Vaibhav क्रिकेट में बड़ा नाम बनेगा? इस सवाल के जवाब में कोच रॉबिन सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि वैभव पर क्रिकेट में विश्वास करने का पूरा श्रेय उसके माता-पिता को जाता है। 8 साल की उम्र में ही उसके पिता को यकीन हो गया था कि वह जरूर अच्छा करेगा और बड़ा नाम बनेगा। समस्तीपुर में अच्छा बुनियादी ढांचा नहीं था। इसलिए जब वैभव 8 साल का था तो उसके पिता उसे सप्‍ताह में 4-5 दिन पटना ले जाते थे। 2019 से उसके पिता वैभव के विकास के लिए समस्तीपुर से पटना आते-जाते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर उसकी मां उसके लिए दोपहर का खाना बनाती थी ताकि वह खाना न छोड़े। कोचों से पहले उसकी प्रतिभा को उन्हीं ने पहचाना था।”

वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट इतिहास क्या है?

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। 5 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्सेस्टर में भारत U19 टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस शतक के साथ वैभव युवा वनडे इतिहास में सबसे कम उम्र के सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

वैभव सूर्यवंशी कितने साल के हैं?

आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आईपीएल के रिकॉर्डबुक के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था.

अन्य पढ़ें: Cricket : वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट से संन्यास

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870