Andhra Pradesh: वल्लभनेनी वामसी को तबीयत बिगड़ने पर जमानत

By digital | Updated: May 30, 2025 • 5:19 PM

Interim Bail: गन्नवरम के पूर्व विधायक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता वल्लभनेनी वामसी इन दिनों न सिर्फ राजनीतिक बल्कि स्वास्थ्य कारणों से भी चर्चा में हैं। विजयवाड़ा जिला जेल में रिमांड पर बंद वामसी को गंभीर श्वसन समस्याओं के चलते इलाज की आवश्यकता है।

कोर्ट ने दी 6 जून तक की अंतरिम जमानत

वल्लभनेनी वामसी के वकीलों ने हाईकोर्ट से विनती किया कि उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा दी जाए क्योंकि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों की सिफारिश पर न्यायालय ने वामसी को 6 जून तक अंतरिम जमानत देते हुए विजयवाड़ा के आयुष चिकित्सालय (Ayush Hospital) में भर्ती करने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट ने यह साफ किया कि मरीज की हालत को देखते हुए देरी करना खतरनाक हो सकता है। इस आदेश से वामसी को अस्थायी राहत मिली है, लेकिन उनकी रिहाई प्रक्रिया अब भी प्रशासनिक अड़चनों के कारण रुकी हुई है।

मेडिकल रिपोर्ट में वामसी की स्थिति चिंताजनक

Interim Bail: डॉक्टरों का कहना है कि वामसी को गंभीर श्वसन रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनके लिए तुरंत ICU स्तर की चिकित्सा की जरूरत है। यह भी बताया गया है कि चिकित्सालय में देरी उनकी स्थिति को और बिगाड़ सकती है।

जेल प्रशासन को अब भी नहीं मिली आदेश की प्रति

हालांकि न्यायालय ने 6 जून तक आयुष चिकित्सालय में चिकित्सा की अनुमति दे दी है, लेकिन विजयवाड़ा जेल प्रशासन को अब तक कोर्ट के हुक्म की आधिकारिक प्रति नहीं मिली है। इसी कारण वामसी को रिहा नहीं किया गया है।

उनकी रिहाई की प्रक्रिया आदेश की प्रमाणिकता और नकल मिलने के बाद ही पूरी होगी। इस देरी को लेकर समर्थकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चिंता जताई है।

राजनीतिक हलकों में हलचल

वल्लभनेनी वामसी की गिरफ्तारी और स्वास्थ्य स्थिति को लेकर आंध्र प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “राजनीतिक बदले की भावना” से कार्रवाई की जा रही है, वहीं सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अन्य पढ़ें: Film Industry: विशाखापत्तनम में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी बैठक
अन्य पढ़ें: कदम्बरी जेटवानी केस में अहम मोड़, अंजनेयुलु को मिली जमानत

# Paper Hindi News #APPolitics #AyushHospital #Google News in Hindi #Hindi News Paper #InterimBail #VallabhaneniVamsi #VijayawadaJail