आरोप : वाराणसी से गिरफ्तार तुफैल का संबंध पाकिस्तान से
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को स्पेशल टास्क फोर्सएटीएस (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने वाराणसी और दिल्ली से दो ऐसे लोगों को गिरफ्तारा किया है जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। एटीएस ने वाराणसी से तुफैल और दिल्ली के सीलमपुर से हारून को गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा रहा था तुफैल
आरोप है कि तुफैल वाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा रहा था। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा करने की जानकारी के बाद एजेंसियां सतर्क हुईं। एटीएस की वाराणसी यूनिट लंबे समय से निगरानी करने और पुख्ता सुबूत हाथ लगने के बाद आरोपित को दबोचा है। उसके पास मौजूद मोबाइल और सिम कार्ड को जांच के लिए जब्त किया गया है।
हनुमान फाटक के पास ननिहाल में रहने लगा तुफैल
दोशीपुरा (जैतपुरा) निवासी तुफैल के अब्बू ने उसकी मां को तलाक दे दिया था, जिसके बाद तुफैल आदमपुर स्थित हनुमान फाटक के पास ननिहाल में रहने लगा। एटीएस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश का तुफैल पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है, जिसके बाद एटीएस वाराणसी की यूनिट ने तथ्यों की पड़ताल की तो पता चला कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है।
पाकिस्तान के लिए करता है जासूसी
एटीएस के मुताबिक तुफैल का संबंध पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के विरुद्ध कार्य करने व पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है। दरअसल एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हुई थी कि यूपी के वाराणसी निवासी तुफैल पुत्र मकसूद आलम, निवासी जे-15/107 दोशीपुरा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को छति पहुचाने की नीयत से कार्य किया जा रहा है।
पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा था महत्वपूर्ण जानकारियां
सूचना यह भी है कि यह व्यक्ति भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा है। आज यानी 22 मई को थाना-एटीएस मु.अ.सं.-06/25, धारा 148/152 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जाएगी। आरोपी हारून के पास से 2 मोबाईल फोन, 16900 रुपये नकद बरामद हुआ है।
फेसबुक से जुड़ कर कई अहम जानकारियों को कर रहा था शेयर
तुफैल पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी की बेगम नफीसा से कई महीनों से फेसबुक से जुड़ कर कई अहम जानकारियों को शेयर कर रहा था। इतना ही नहीं प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक दृ ए दृ लब्बैक’ के नेता मौलाना शाद रिजवी को वॉट्सएप ग्रुप के जरिए वीडियो शेयर किया करता था। तैफुल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में था। उसके मोबाइल से सभी नंबर मिले हैं।
वाराणसी के कई प्रमुख स्थलों का फोटो पाक भेजा है
तुफैल वाराणसी के राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद व दिल्ली के लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि के तस्वीर व उनसे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर कर चुका है। तुफैल ने पाकिस्तान से संचालित ग्रुप का लिंक वाराणसी के कई लोगों को भी भेजा है। खुद करीब 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। मदरसा से सातवीं पास तुफैल फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी नफीसा नामक महिला के संपर्क था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। एटीएस ने लखनऊ में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- International : अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा होगा रद्द
- USA: एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से बनाई दूरी, DOGE डिपार्टमेंट से हटे
- जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों ने पकड़े दो आतंकी, हथियार बरामद
- Bihar : चुनाव से पहले नीतीश को झटका, दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
- Up :यूपी में देर रात मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर