National : उपराष्ट्रपति चुनाव : गडकरी-खड़गे साथ-साथ दिखे

By Anuj Kumar | Updated: September 9, 2025 • 1:35 PM

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने सबसे पहले मतदान किया उसके बाद राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद लाइन में लगकर मतदान करने में जुट गए।
इस बीच एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई, जिसे लेकर चर्चाएं शुरु हो गईं। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी थे। दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ पकड़कर परिसर में आए। देर तक दोनों मुस्कुराते हुए बातें करते रहे।

कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

इस तस्वीर पर बीजेपी की ओर से कोई रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन कांग्रेस ने इसका इस्तेमाल करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh pratap Singh) ने कहा कि यही तो असली लोकतंत्र की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी पीएम नरेंद्र मोदी को इस तरह किसी का हाथ पकड़े हुए देखा है। वह तो हमेशा गुस्से में रहते हैं और किसी से भी संवाद करने से बचते हैं।

नेताओं की आपसी मुलाकातें भी रहीं सुर्खियों में

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिलीं। एक तरफ गिरिराज सिंह और अखिलेश यादव बेहद प्रेम से मिलते नजर आए तो वहीं किरेन रिजिजू भी लगातार विपक्ष के कई नेताओं से मिलते रहे। उन्होंने डिंपल यादव से भी वोटिंग बूथ के बाहर बात की।

एनडीए उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही

बता दें इस उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के मुकाबले जीत पक्की मानी जा रही है। दरअसल वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान किया था। वहीं एनडीए के पास पहले ही 427 वोट होने की बात कही गई है। इसके अलावा बीएसआर, बीजेडी जैसे दलों ने चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। पंजाब से अमृतपाल सिंह और एक अन्य सांसद भी वोट से दूर रहेंगे

Read More :

# NDA news #BJP news #Breaking News in Hindi #Congress news #Hindi News #Latest news #Mallikarjun Kharge news #PM Narendra Modi news #President nes