नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी (P.C Modi) ने कहा है कि मतदान मंगलवार को संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।
मनोनीत सदस्य भी वोट करने के पात्र
राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी मतदान में भाग ले सकते हैं। मतगणना उसी दिन शाम 6 बजे से शुरू होगी और नतीजे तुरंत घोषित कर दिए जाएंगे।
दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) तमिलनाडु से हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं।
बीजेडी और बीआरएस दूरी बनाए हुए
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले गैर एनडीए और गैर इंडिया गठबंधन दलों ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) मतदान में भाग न लेने की संभावना जता रही हैं। दोनों दल अभी तक दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए हुए हैं।
वायएस आरसीपी ने दिया एनडीए को समर्थन
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वायएसआरसीपी ने विपक्षी गठबंधन को झटका देते हुए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी सांसद अयोध्या रामी रेड्डी ने इसकी पुष्टि की।
संख्याबल एनडीए के पक्ष में
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को अब तक 439 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। वहीं, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के पास 324 सांसदों का समर्थन है। विपक्ष इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई बता रहा है, जबकि संख्याबल सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में है।
उपराष्ट्रपति का वेतन कितना मिलता है?
भारत के राष्ट्रपति का शुद्ध वेतन ₹ 500,000 प्रति माह है, उसके बाद उपराष्ट्रपति का ₹ 400,000 और प्रधानमंत्री का ₹ 280,000 है।
भारत के वर्तमान उप प्रधानमंत्री कौन है?
वर्तमान सरकार में कोई उप-प्रधानमंत्री नहीं है और यह पद 23 मई 2004 से रिक्त है।
Read More :