Latest Hindi News : जिम में मिरर वीडियो बनाते मीरा राजपूत का वीडियो वायरल

By Anuj Kumar | Updated: September 20, 2025 • 1:30 PM

मुंबई । सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता शाहिद कपूर (Sahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Meera Rajput) फैंस के मध्य अपनी मजबूत मौजूदगी कभी-कभार दर्ज कराती रहती हैं। मीरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में मिरर वीडियो (Mirror Video) बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मीरा जिम आउटफिट पहने हुए दिख रही हैं, जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह या तो एक्सरसाइज कर चुकी थीं या फिर करने की तैयारी में थीं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “मॉर्निंग ब्लूज बाय।”

फिटनेस से दिन की अच्छी शुरुआत

मीरा के इस कैप्शन ने फैन्स को संदेश दिया कि सुबह का मूड चाहे जैसा हो, फिटनेस से दिन की अच्छी शुरुआत की जा सकती है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी फिटनेस, ब्यूटी टिप्स और पारिवारिक जीवन की झलकियां साझा करती रहती हैं।

स्किनकेयर टिप्स में हल्दी और शहद

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्किनकेयर रूटीन का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चेहरे की ताजगी और ग्लो बनाए रखने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करती हैं। मीरा के अनुसार, हल्दी को बेसन, दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर पैक तैयार किया जा सकता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल निखार आता है।
उन्होंने एक और घरेलू नुस्खा साझा किया: एक चम्मच शहद में दो चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाया जा सकता है। इसे 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धोने से त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है। उनके ये टिप्स फैन्स को खासे पसंद आते हैं।

परिवार संग क्वालिटी टाइम

मीरा न सिर्फ ब्यूटी और फिटनेस बल्कि परिवार संग बिताए गए क्वालिटी टाइम की झलक भी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

शादी और परिवार की कहानी

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में गुरुग्राम में हुई थी। उस समय मीरा महज 20 साल की थीं और उनकी शादी अरेंज मैरिज थी। शाहिद को मीरा पहली ही मुलाकात में पसंद आ गई थीं, लेकिन मीरा को हां करने में करीब छह महीने लगे थे। शादी के बाद साल 2016 में उनकी बेटी मिशा का जन्म हुआ और 2018 में बेटे जैन ने इस परिवार को पूरा किया।
आज मीरा न केवल शाहिद कपूर की पत्नी और दो बच्चों की मां हैं, बल्कि एक लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर भी बन चुकी हैं, जिनकी लाइफस्टाइल और घरेलू नुस्खे लाखों लोग फॉलो करते हैं

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बीच उम्र का अंतर कितना है?

मीरा राजपूत ने 2015 में बॉलीवुड के हैंडसम हीरो शाहिद कपूर से शादी की थी, उस समय वो सिर्फ 21 साल की थीं. दोनों के बीच 14 साल का उम्र का फर्क है

मीरा राजपूत का नया उद्यम क्या है?

मीरा राजपूत ने बांद्रा में एक शानदार जगह, धुन वेलनेस , लॉन्च की है। यह वेलनेस रिट्रीट आयुर्वेदिक थेरेपी और चक्र स्कैन प्रदान करता है। यह उद्यम गहन उपचार और कायाकल्प का अनुभव देने का वादा करता है, लेकिन इंटरनेट पर इसकी आसमान छूती कीमतों ने सबका ध्यान खींचा है।3

Read More :

# Breaking News in hindi #Bollywood News #Fitness news #Hindi News #Jim News #Latest news #Meera Rajput News #Sahid Kapoor News #Video news