विनोद खन्ना और फिरोज खान सच्चे दोस्त थे. उन्होंने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया और दोस्ती की मिसाल भी कायम की. दिलचस्प बात है कि दोनों की मौत एक ही तारीख को हुई थी।
बॉलीवुड में कई स्टार्स ने नाम के साथ पैसा और शोहरत खूब कमाई. वहीं कई ने इस ग्लैमर की दुनिया में जिगरी दोस्त भी बनाए. आज हम आपको यहां दो ऐसे सुपरस्टार दोस्त के बारे में बताएंगे जिनके रील और रियल लाइफ में खूब चर्चे में रहे. इन्होंने हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल भी कायम की. दिलचस्त बात ये हैं कि इन दोनों सितारों की मौत भी एक ही तारीख को हुई थी. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल थे ये दो स्टार
दरअसल हम बात कर रहे हैं विनोद खन्ना और फिरोज खान की. विनोद खन्ना और फिरोज खान अलग-अलग धर्मों से होने के बावजूद एक दूसरे के सच्चे दोस्त थे. 1978 में शंकर शंभू के सेट पर इनकी दोस्ती हुई और फिर ये गुजरते वक्त के साथ अटूट होती चली गई जिसमें आपसी सम्मान भी था. दोनों ने कई सफल फिल्मों में स्क्रीन शेयर की इनमें कुर्बानी (1980) और दयावान (1988) शामिल हैं.
विनोद खन्ना के फिल्मों में कमबैक कराने में फिरोज खान का था अहम रोल
विनोद और फिरोज खान ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा एक दूसरे का साथ दिया था. फिरोज खान, न केवल शानदार एक्टर थे बल्कि उन्होंने कुर्बानी और दयावान जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया था. उन्होंने ही विनोद खन्ना की फिल्म इंडस्ट्री में फिर से कमबैक करने में अहम भूमिका निभाई थी.
दोनों के तलाक का साल भी एक ही था
वहीं बता दें कि फिरोज खान और विनोद खन्ना दोनों को पर्सनल लाइफ उथल-पुथल से भरी रही थी और दोनों का तलाक का साल भी एक ही है. विनोद का गीतांजलि से और फिरोज का सुंदरी से 1985 में डिवोर्स हुआ था।
एक ही तारीख को हुई थी विनोद खन्ना और फिरोज खान की मौत
दिलचस्प बात है कि विनोद खन्ना और फिरोज खान का निधन एक ही तारीख, 27 अप्रैल को हुआ था. हालांकि दोनों की मृत्यु में आठ साल का अंतर था. फिरोज खान की 2009 में फेफड़ों के कैंसर से मृत्यु हो गई थी, जबकि विनोद खन्ना का 2017 में कैंसर के कारण निधन हो गया था. दोनों की मृत्यु एक ही दिन होने के संयोग ने कई लोगों को हैरान कर दिया, यहां तक कि ऋषि कपूर ने भी इस पर कमेंट किया था।
एक ही तारीख पर हुई थी दोनों की मौत
दिलचस्प बात है कि विनोद खन्ना और फिरोज खान का निधन एक ही तारीख, 27 अप्रैल को हुआ था. हालांकि दोनों की मृत्यु में आठ साल का अंतर था. फिरोज खान की 2009 में फेफड़ों के कैंसर से मृत्यु हो गई थी, जबकि विनोद खन्ना का 2017 में कैंसर के कारण निधन हो गया था. दोनों की मृत्यु एक ही दिन होने के संयोग ने कई लोगों को हैरान कर दिया, यहां तक कि ऋषि कपूर ने भी इस पर कमेंट किया था।