Viral : एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री गर्मी से परेशान, पसीने से लथपथ हुए यात्री, वीडियो वायरल

By Ankit Jaiswal | Updated: May 18, 2025 • 10:40 PM

फ्लाइट के अंदर से बनाया वीडियो

Viral Video: दिल्ली-पटना एयर इंडिया फ्लाइट में पसीने से परेशान यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फ्लाइट के अंदर से एक यात्री ने वीडियो बनाया। जिसमें वो खुद पसीने से लथपथ दिख रहा है और बार-बार पसीना पोछते नजर आ रहा है। उसने बताया, “दिल्ली से पटना के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट है, जिसका समय शाम 4 बजे का है और हमलोग पिछले एक घंटे से फ्लाइट में हैं। बिना एसी के कितनी परेशानी हो रही है, बच्चे और सभी यात्री परेशान हैं, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है।

खचाखच भीड़ के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट में पंखा झलते दिखे यात्री

शख्स ने Air India फ्लाइट का जो वीडियो बनाया है, उसमें साफ दिख रहा है कि लोग एसी नहीं चलने से कितने परेशान हैं। फ्लाइट में यात्रियों की खचाखच भीड़ दिख रही है। गर्मी के कारण यात्री बेहाल हैं और पेपर से पंखा झलते दिख रहे हैं।

एयर इंडिया ने क्या कहा

फ्लाइट के अंदर गर्मी से परेशान यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया का रिएशन आया। जिस पत्रकार ने वीडियो को एक्स पर शेयर किया, उसपर एयर इंडिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने अव्यवस्था के लिए माफी मांगी और लिखा, “प्रिय श्री रंजन, इस मामले को हमारे ध्यान में लाने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया आश्वस्त रहें कि हम अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देते हैं, और इस मामले की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, हमारी टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया गया है।”

जब एयर इंडिया पर बरस पड़े लोग

फ्लाइट के अंदर गर्मी से परेशान यात्रियों का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो उसे देखकर लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। यूजर्स विमानन कंपनी को जमकर लताड़ा। एक यूजर ने लिखा, “ये लोग नहीं सुधरेंगे। विमानन क्षेत्र में दो कम्पनियों के दबदबा बन गया है , उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। यात्री चाहे शिकायत करें, चाहे चिल्लाएं, चाहे कितनी भी सोशल मीडिया पोस्ट डालें। ये तब सुधरेंगे जब नागरिक उड्डयन मंत्रालय कड़ी कार्यवाही करेगा, जो वो करेगा नहीं। उड्डयन मंत्री का पता नहीं।”

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Air India breakingnews latestnews national trendingnews video viral viral