इस मौलाना की रंगीन कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश!
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं पाकिस्तान की खराब हालत दिख रही है तो कहीं आम जनता की परेशानी सामने आ रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी मौलाना अपनी रंगीन सोच के कारण चर्चा में आ गए हैं। वीडियो में वह मजाकिया अंदाज़ में 72 हूरों की बात करते दिखते हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के एक टीवी शो का है, जिसमें मौलाना से मज़ाक में पूछा गया कि उन्हें जन्नत में 72 हूरें चाहिए या उनकी चार बीवियां ही काफी हैं।
मौलाना के घर पर 4-4 बीवियां फिर भी 72 हूरों की तलब
वीडियो में एंकर ने मौलाना से पूछा, ‘क्या आपको जन्नत में 72 हूरों की ख्वाहिश है या फिर आपकी चार बीवियां ही काफी हैं?’ इस पर मौलाना पहले तो मुस्कुराए, फिर बोले, ‘ये बड़ा खतरनाक सवाल है। मेरा ये इंटरव्यू मेरे घरवाले भी देख रहे होंगे। अगर मैंने कह दिया कि मुझे हूरें चाहिए, तो घरवाले कहेंगे। क्या चार बीवियां काफी नहीं हैं? और अगर मैंने कह दिया कि मुझे हूरें नहीं चाहिए, तो ऊपर अल्लाह पूछेगा – जब दुनिया में कहा था कि चार ही बहुत हैं, तो अब जन्नत में हूरें नहीं मिलेंगी।’ इतना कहकर मौलाना ने मजाकिया लहजे में कहा कि वो इस सवाल का जवाब नहीं देंगे, क्योंकि वो दुनिया और जन्नत, दोनों जगह फंस सकते हैं। एंकर भी मौलाना की बात सुनकर हंस पड़ी और बोली, ‘ठीक है, हम आपके इरादे समझ गए।’
मौलाना का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। इंस्टाग्राम पर @deepika_kajal_f3 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस क्लिप को लाखों लोग देख चुके हैं। लोगों ने मौलाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, “चार बीवियों के बाद भी इन्हें 72 हूरें चाहिए, मतलब कोई सीमा ही नहीं है इनकी इच्छाओं की।” वहीं एक अन्य ने कहा – “इन्हीं सोचों ने दुनिया को परेशानी में डाल रखा है।”