iCC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मोहम्मद शमी से जुड़ा हुआ है।विराट कोहली साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मिले तो उनके पैर छूए और फिर उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।
मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात की विराट कोहली
दरअसल, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी खत्म हो चुकी थी। भारतीय खिलाड़ी अपना विनिंग मेडल और व्हाइट जैकेट हासिल कर चुके थे तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनसे से रिक्वेस्ट की कि उनकी मां उनसे मिलना चाहती हैं। उसने भी देर नहीं की। वे शमी के साथ उनकी मां के पास आए और उनके पैर छूए। इसके बाद शमी के मां और उनके परिवार वालों के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।
विराट कोहली हमेशा अपने से बडों का देते हैं सम्मान
विराट ने पहले शमी की मां अंजुम आरा के पैर छुए. इसके बाद पेसर की मां ने विराट को गले से लगा लिया. फिर फोटो सेशन शुरू हुआ. इस दौरान मोहम्मद शमी के बहन और भाई भी साथ में नजर आए. यह पूरा नजारा स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर जिस किसी ने भी इन तस्वीरों को देखा, वो खुद को विराट की तारीफ करने से रोक नहीं पाया.