Anushka शर्मा संग शादी से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में घायल थे Virat कोहली

By Surekha Bhosle | Updated: June 21, 2025 • 9:18 PM

अनुष्का (Anushka) और विराट (Virat) एक दूसरे से एक ऐड के शूट के दौरान पहली बार मिले थे. उसके बाद पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ था. लेकिन एक दूसरे से मिलने से पहले दोनों का और लोगों संग भी नाम जुड़ा था. जहां अनुष्का का नाम शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर संग जुड़ा वहीं, विराट की एक्स के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है. डेटिंग से लेकर शादियों तक क्रिकेटरों और बॉलीवुड हसीनाओं की अफेयर की चर्चा आए दिन होती रहती है. इन दोनों फील्ड्स में जिस जोड़ी का सबसे ज्यादा नाम लिया जाता है वो है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. अनुष्का और विराट को एक पर्फेक्ट कपल के तौर पर जाना जाता है. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी और आज दो बच्चों के माता-पिता हैं।

अनुष्का Anushka और विराट एक दूसरे से एक ऐड के शूट के दौरान पहली बार मिले थे. उसके बाद पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ था. लेकिन एक दूसरे से मिलने से पहले दोनों का और लोगों संग भी नाम जुड़ा था. जहां अनुष्का का नाम शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर संग जुड़ा वहीं, विराट की एक्स के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

कौन हैं एक्ट्रेस इजाबेल?

पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, अनुष्का Anushka से शादी करने और मिलने से पहले विराट एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे। हालांकि, इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की बहुत कम फिल्मों में काम किया है. हम बात कर रहे हैं ब्राजीलियन अदाकारा Izabelle Leite की. इजाबेल ने बॉलीवुड की तीन फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनकी तीनों ही फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. अनुष्का और विराट की तरह ही इजाबेल और विराट की भी मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी।

ऐड शूट के दौरान हुई थी मुलाकात

दोनों सिंगापुर में एक ऐड शूट के लिए मिले थे। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई. विराट और इजाबेल को कई बार एकसाथ स्पॉट किया गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ रिलेशन की खबरों को कभी पब्लिक नहीं किया था, लेकिन लगभग 2 सालों तक दोनों साथ थे. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 2012 में ब्रेकअप के दो साल बाद यानी साल 2014 में बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में इजाबेल ने विराट से रिलेशन और ब्रेकअप की बात मानी थी.

अब कहां हैं एक्ट्रेस?

आजकल इजाबेल कतर के दोहा में पति और दो बच्चियों के साथ रहती हैं. दोनों साथ में बहुत खुश हैं. इजाबेल अक्सर ब्रैंड एड्स और मॉडलिंग की तस्वीरों को फैंस के लिए शेयर करती हैं. साल 2020 में इजाबेल, विजय देवरकोंडा की फिल्म World Famous Lover में नजर आईं थीं. फिलहाल वो अपनी बच्चियों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

Read more: Final Destination Bloodlines ने तोड़े बॉलीवुड के बड़े रिकॉर्ड

# Paper Hindi News #Anushka Sharma #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews virat kohli