Virat Kohli’s Test Retirement Buzz: कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट लेते ही इस दिग्गज की होगी भारतीय टीम में वापसी

By Kshama Singh | Updated: May 12, 2025 • 3:00 PM

अपने रिटायरमेंट का मन बना लिया है कोहली ने

विराट कोहली (Kohli) के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बातें शुरू हो गई है। कोहली ने अपने रिटायरमेंट का मन बना लिया है जिसपर फैसला अब जल्द ही होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार 22-23 मई को बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान करने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर कोहली के टेस्ट से संन्यास का ऐलान भी किया जाएगा। ऐसे में यदि कोहली नहीं मानते हैं और संन्यास लेते हैं तो फिर दो खिलाड़ियों की वापसी टेस्ट टीम में होगी। क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। कोहली की जगह अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा।

कोहली के बारे में नहीं आई थी रिपोर्ट

हालांकि पहले जब कोहली के बारे में रिपोर्ट नहीं आई थी तो अय्यर की वापसी मुश्किल थी। लेकिन अब अचानक से यदि कोहली टेस्ट से अलग होते हैं तो उनकी जगह अय्यर को मौका मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर का चयन पक्का नहीं है। वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं। लेकिन इस बात की संभावना है कि कोहली के संन्यास लेने के बाद चयनकर्ता अय्यर के बारे में सोच सकते हैं।

एक महीने से हो रही थी इस तरह की बातचीत

रिपोर्ट के अनुसार, विराट पिछले एक महीने से बोर्ड के साथ इस तरह की बातचीत कर रहे हैं।। अगर विराट वास्तव में संन्यास लेते हैं, तो यह 14 साल के शानदार टेस्ट करियर का अंत होगा, जिसके दौरान उन्होंने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 30 शतकों के साथ 9,230 रन बनाए।

शार्दुल ठाकुर की होगी टेस्ट टीम में वापसी

शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। चयनकर्ता शार्दुल की वापसी के बारे में सोच रहे हैं। क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 33 साल के ऑलराउंडर ने 12 अक्टूबर, 2018 को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लॉर्ड शार्दुल ने अबतक भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 31 विकेट लेने के अलावा 331 रन भी बनाए हैं।

इंग्लैंड में चार टेस्ट खेले हैं शार्दुल ने

शार्दुल ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। उन्हें 2024 में तीन घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया, जिसमें भारत को 1-3 से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। शार्दुल का इंग्लैंड में शानदार परफॉर्मेंस रहा है। शार्दुल ने इंग्लैंड में चार टेस्ट खेले हैं और सात पारियों में तीन अर्धशतकों की मदद से 173 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cricket indian team kohali latestnews Sports trendingnews virat virat kohali