International : अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा होगा रद्द

By Anuj Kumar | Updated: May 29, 2025 • 10:29 AM

अमेरिका में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही विदेशी छात्रों के वीज़ा मामले में सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि हर साल कई विदेशी छात्र पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जाते हैं, जिनमें चीन के छात्र भी शामिल हैं। हालांकि अब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे चाइनीज़ छात्रों की मुश्किल बढ़ने वाली है।

अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा होगा रद्द

अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया। रुबियो ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिका, चाइनीज़ छात्रों के वीज़ा रद्द करना शुरू कर देगा, जिनमें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े या अहम क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्र भी शामिल होंगे।”

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ सकता है तनाव

चाइनीज़ छात्रों के वीज़ा रद्द करने की वजह से अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ के ऐलान के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। टैरिफ के मामले में चीन भी अमेरिका के आगे नहीं झुक रहा। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर काफी टैरिफ लगाया हुआ है, जिसमें ट्रेड डील के बाद भी कुछ सुधार नज़र नहीं आ रहा। रुबियो ने यह भी कहा है कि चीन और हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) से भावी वीज़ा आवेदकों की जांच बढ़ाने के लिए मानदंडों को भी संशोधित किया जाएगा।

भारत के बाद दूसरे स्थान पर चीन

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों के मामले में भारत (India) के बाद चीन का दूसरा स्थान है। 2023-2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए चीन से करीब 2,77,398 लाख छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे। यह अमेरिका में कुल विदेशी छात्रों का करीब एक-चौथाई हिस्सा था।

Read more : एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से बनाई दूरी, DOGE डिपार्टमेंट से हटे

# international # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews