पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
आज कल हर जगह बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। यूपी के वृंदावन में तो बंदरों की पूरी फौज है। जो आए दिन अपनी हरकतों से श्रद्धालुओं को तंग करते रहते हैं। कभी किसी का मोबाइल लेकर भाग जाएंगे तो कभी किसी का चश्मा। जब कोई खाने की वस्तु दी जाती है तब जाकर वह सामान वापस करते हैं। वहीं, गुरुवार को एक श्रद्धालु की सांसत तब आ गई। जब एक बंदर उसके 20 लाख रुपये से अधिक की कीमत के हीरों के आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गया। हालांकि बैग छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भागा
वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल उस समय परेशान हो गए, जब एक बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल गुरुवार को परिवार के साथ ठाकुर जी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे थे और वह शुक्रवार को लौट रहे थे।
लोगों ने बंदर को दिया फ्रूटी का लालच
पुलिस के मुताबिक जब अभिषेक अंग्रवाल पार्किंग में थे, तभी अचानक एक बंदर उनके हाथ से उनका थैला छीन कर ले गया। उसमें 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण थे। इससे वह परेशान हो गए। उन्होंने शोर मचाया कि उनके गहने लेकर बंदर भाग गया। जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। लोगों ने बंदर को फ्रूटी का लालच दिया। लेकिन बंदर बैग देने को राजी नहीं हुआ। करीब एक घंटे तक बंदर बैग नहीं छोड़ा तब अभिषेक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
चर्चा का विषय बनी रही घटना
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और Monkey की तलाश में जुट गई। काफी देर बाद जब Monkey दिखा तो घेराबंदी शुरु कर दी और घंटों की मशक्कत के बाद Monkey ने बैग छोड़ा। जिस पर पुलिस ने बैग को संदीप को सौंप दिया। वहीं, ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग Monkey को हाई प्रोफाइल चोर बोल रहे हैं।
- Breaking News: Fauji: प्रभास की ‘फौजी’ में अभिषेक बच्चन की एंट्री
- Latest News : हैदराबाद में पत्नी को होटल में छोड़कर भागा अमेरिकी पुलिस अफसर पति
- News Hindi : इस बात को लेकर मंत्री से मिलें इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी
- Breaking News: Israel: लेजर आयरन बीम तैयार, रक्षा में नया युग
- Breaking News: ITR: इनकम टैक्स रिफंड में क्यों हो रही देरी