वक्फ बिल पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ज़बरदस्त हलचल

By digital@vaartha.com | Updated: April 9, 2025 • 7:48 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल पर गिरजाघर की मांग को लेकर बुधवार को जोरदार हलचल हुआ। आम आदमी पार्टी (APP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों के बीच सदन में बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई।

एनसी विधायकों की वक्फ कानून पर चर्चा की मांग

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के विधायकों ने वक्फ आईन पर बातचीत की जोरदार मांग की। उनके नेतृत्व में विरोधी ने प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे बीजेपी ने कड़ा खिलाफ किया।

विधानसभा के बाहर भी भिड़े विधायक

सदन के बाहर एंट्री गेट पर आप और बीजेपी के विधायक आपस में उलझ पड़े। वहां मार-पीट और तीखी बहस की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसने राजनीतिक थकान को और बढ़ा दिया।

वक्फ बिल पर जम्मू: सोमवार को भी हुआ था हंगामा

यह कोई पहली परिस्थिति नहीं थी। सोमवार को भी वक्फ बिल पर हुए विवाद के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने क़ानून 58 का हवाला देते हुए बातचीत की अनुमति नहीं दी क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

# Paper Hindi News #AAPvsBJP #AssemblyProtest #Google News in Hindi #IndiaPolitics #JammuKashmirAssembly #NCProtest #PoliticalClash #VidhansabhaNews #WaqfBill #WaqfLaw AAP trendingnews