West Bengal में वक्फ कानून पर हिंसा, प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई चिंता

By digital@vaartha.com | Updated: April 15, 2025 • 2:41 PM

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के प्रतिरोध में हो रही उत्पात पर देश की राजनीति गरमा गई है। शिवसेना (UBT) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस विषय पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे विभाजन का खतरनाक रूप बताते हुए, हिंदू समुदाय के घरों को निशाना बनाए जाने की निंदा की है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर कहा,

“वक्फ कानून के प्रतिपक्ष में जो कुछ पश्चिम बंगाल में हो रहा है, वह लज्जाजनक है। यह बिल संसद में आम सहमति
से पास हुआ था। अब इसे एक समुदाय के विरुद्ध शस्त्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को किसी कानून से मसला है, तो उसका हल प्रजातंत्रात्मक तरीके से निकलना चाहिए, न कि हिंसा के जरिए।

राज्य में बिगड़ते स्थिति, प्रशासन अलर्ट

बंगाल में लगातार प्रदर्शन और हिंसा के परिस्थिति के बाद प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक प्रतिपक्ष तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।

अन्य नेताओं की भी प्रत्युत्तर

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी उत्पात की निंदा करते हुए कहा कि प्रतिरोध का ढंग अहिंसावादी होना चाहिए।

अन्य पढ़ें: BJP in Maharashtra को बढ़त, घाटगे और पाटिल सम्मिलित

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #HinduHomesTargeted #IndiaNews #PoliticalReaction #PriyankaChaturvedi #WakfLawDebate #WakfLawProtest #WestBengalViolence