Weather : बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश

By Ankit Jaiswal | Updated: June 15, 2025 • 12:37 PM

मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

दिल्ली एमसीआर में बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कुछ समय पहले अगले कुछ घटों में दिल्ली-एनसीआर के लिए तूफान और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की थी। दिल्ली मे तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फिरोजशाह रोड पर एक पेड़ उखड़ गया।
विभाग के कहना है कि इस दौरान तेज हवाएं चलने से इलाकों में अस्थाई ढाचों को नुकसान हो सकता है, पेड़ गिर सकते हैं और बिजली लाइनों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

आंधी और बारिश वाला मौसम

सुबह-दिन के समय यातायात व्यवधान के साथ ही आकाशीय बिजली से जान का जोखिम भी हो सकता है। मौसम विभाग ने इन हालात के मद्देनजर लोगों के लिए एडवायजरी भी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के लोगों को तेज हवाओं के चलते भीषण गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने और बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। आंधी के दौरान हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ऐसे में दो दिन आंधी और बारिश वाला मौसम रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में इन दो तारीखों पर ही नहीं पूरे हफ्ते हल्की बारिश या बूंदाबंदी वाला मौसम रह सकता है।

मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर में 16 से 20 जून तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ ही हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 16, 18, 19 और 20 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, 17 से लेकर 20 जून के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं। शनिवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews Weather